ऋषिकेश: स्थानीय लोगों के विरोध के चलते प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने गुमानीवाला के समीप एक बैठक आयोजित की. जिसमें स्थानीय लोगों की आपत्ति को सुना गया. इसबीच पार्षदों के राजनीति शब्द कहने पर कुछ लोग बिफर गए और हंगामा करने लगे. हालांकि, बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया.
पढ़ें- केन्द्रीय शिक्षा मंत्री निशंक से मिला प्रतिनिधिमंडल, अपनी मांगों को रखा सामने
बैठक में पहुंचे एडीएम वीर सिंह बुदियाल ने बताया कि स्थानीय लोगों की आपत्ति सुनीं गई. जिसके बाद कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा. वहीं इस जनसुनवाई में पहुंचे पूर्व सिंचाई मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने साफ तौर पर कहा कि अगर ट्रेंचिंग ग्राउंड को आबादी से दूर नहीं किया गया तो दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन से बड़ा आंदोलन यहां पर किया जाएगा.
एडीएम ने बताया कि आगे की कार्रवाई उन्हीं के स्तर से की जाएगी. दरअसल, नगर निगम ऋषिकेश के ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए 10 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जा रही है. जिस पर जल्दी निगम का प्रशासन ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाने की तैयारी कर रहा है.