देहरादून: दीपावली में मिठाई की बात न हो ये हो नहीं सकता. दीपावली पर्व आपसी सौहार्द का प्रतीक भी है. इस दिन लोग अपने सगे सम्बंधियों और दोस्तों को मिठाई देकर पर्व को सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन आज भी मार्केट में पारंपरिक मिठाइयों की मांग बरकरार है
रोशनी के पर्व दीपावली के मौके पर बाजारों में रौनक है. इस दौरान लोग मिठाइयों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. राजधानी दून की सभी मिठाइयों की दुकानों में तरह-तरह की मिठाइयां उपलब्ध हैं. लोग सबसे ज्यादा काजू बर्फी, डोडा बर्फी, बताशे, गुलाब जामुन और सोन पापड़ी आदि मिठाइयों की खरीददारी कर रहे हैं. ऐसे में पारंपरिक मिठाईयों का मिठास आज भी बरकरार है.
ये भी पढे़ंः दीपावलीः पटाखे जलाते समय रहें सावधान, इन बातों का रखें ध्यान
स्थानीय व्यापारी रविंद्र कुमार का कहना है कि दीपावली के लिए काजू की तरह-तरह की मिठाइयां तैयार की गई है. इसके साथ ही लोग मावे की मिठाइयों की भी खूब खरीददारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में बाजार में मिठाई की मांग बढ़ जाती है. लोग भी अपनी बजट के अनुसार महंगी मिठाई से लेकर कम कीमत की मिठाई खरीद रहे हैं.