ETV Bharat / state

दून पुलिस को ट्रैफिक पर सुझाव लेना पड़ा उल्टा, लोगों ने ऑड ईवन पर ली जमकर क्लास - Dehradun traffic jam

Dehradun Odd Even ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस देहरादून में ऑड ईवन को लागू करने पर विचार कर रही है. पुलिस ने जब इसके लिए सोशल मीडिया पर लोगों से सुझाव मांगे तो लोगों ने पुलिस की क्लास लगा दी. जिससे पुलिस महकमे की जमकर फजीहत हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2023, 7:24 AM IST

देहरादून: देहरादून में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को देखते हुए पुलिस अब यहां दिल्ली की तर्ज पर ऑड-ईवन ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने को लेकर विचार कर रही है. बड़ी बात यह है कि पुलिस ने आम लोगों से इसके लिए सुझाव तो मांगा है. लेकिन अब इस व्यवस्था को लेकर आम लोगों से संवाद करना पुलिस के लिए उल्टा पड़ गया. दरअसल, लोगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मांगे गए सुझाव के जवाब में देहरादून पुलिस की जमकर क्लास ली.

देहरादून में अजय सिंह के कप्तान बनने के बाद से ही ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने की चुनौती उन पर बनी हुई है. इस चुनौती से पार पाने के लिए देहरादून पुलिस नए-नए प्रयोग पर भी विचार कर रही है. इसी के तहत देहरादून पुलिस ने दिल्ली में फेल हो चुके ऑड-ईवन ट्रैफिक प्लान को लागू करने के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे हैं. हैरानी की बात यह है कि देहरादून पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों से इसके लिए सुझाव मांगे तो लोगों ने दून पुलिस की ही जमकर क्लास ली.कुछ लोगों ने देहरादून की सड़कों को सुधारने की बात कही तो कुछ लोग पुलिस की व्यवस्था पर ही सवाल खड़े करने लगे.
पढ़ें-ट्रैफिक नियंत्रित करना दून पुलिस के लिए बना चुनौती, अतिरिक्त फोर्स की दरकार

दरअसल, देहरादून में ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में इससे निपटने के लिए पुलिस किसी नए प्लान को लागू करने के लिए विचार में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ऑड-ईवन की नई व्यवस्था को वीकेंड पर लागू करने के लिए लोगों से सुझाव मांग रही है, यानी शनिवार और रविवार को जिन क्षेत्रों में ट्रैफिक का सबसे ज्यादा दबाव रहता है पुलिस उन क्षेत्रों में इस व्यवस्था को लागू करना चाहती है. इसके लिए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने अभिभावकों व्यवसायियों और स्थानीय लोगों से बात भी की है. साथ ही अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसके लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं.
पढ़ें-जाम ने फुला दिया है राजधानी देहरादून का दम, एसपी ट्रैफिक ने किया निरीक्षण

हालांकि पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी यह साफ कर दिया है कि यदि लोगों की सहमति बनेगी तभी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा. लेकिन देहरादून के लोगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जिस तरह की प्रतिक्रिया पुलिस को दी है, उससे अब इस व्यवस्था के लागू होने की संभावनाएं थोड़ा कम ही दिखाई दे रही है. यही नहीं पुलिस की तरफ से इस तरह का सुझाव मांगना उल्टा देहरादून पुलिस की फजीहत कर रहा है. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि जो व्यवस्था दिल्ली में फेल हो चुकी है, उसे देहरादून में लागू करने का क्या औचित्य है, यही नहीं कुछ लोग दिल्ली को देहरादून से तुलना न करने का भी देहरादून पुलिस को सुझाव दे रहे हैं.

देहरादून: देहरादून में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को देखते हुए पुलिस अब यहां दिल्ली की तर्ज पर ऑड-ईवन ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने को लेकर विचार कर रही है. बड़ी बात यह है कि पुलिस ने आम लोगों से इसके लिए सुझाव तो मांगा है. लेकिन अब इस व्यवस्था को लेकर आम लोगों से संवाद करना पुलिस के लिए उल्टा पड़ गया. दरअसल, लोगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मांगे गए सुझाव के जवाब में देहरादून पुलिस की जमकर क्लास ली.

देहरादून में अजय सिंह के कप्तान बनने के बाद से ही ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने की चुनौती उन पर बनी हुई है. इस चुनौती से पार पाने के लिए देहरादून पुलिस नए-नए प्रयोग पर भी विचार कर रही है. इसी के तहत देहरादून पुलिस ने दिल्ली में फेल हो चुके ऑड-ईवन ट्रैफिक प्लान को लागू करने के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे हैं. हैरानी की बात यह है कि देहरादून पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों से इसके लिए सुझाव मांगे तो लोगों ने दून पुलिस की ही जमकर क्लास ली.कुछ लोगों ने देहरादून की सड़कों को सुधारने की बात कही तो कुछ लोग पुलिस की व्यवस्था पर ही सवाल खड़े करने लगे.
पढ़ें-ट्रैफिक नियंत्रित करना दून पुलिस के लिए बना चुनौती, अतिरिक्त फोर्स की दरकार

दरअसल, देहरादून में ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में इससे निपटने के लिए पुलिस किसी नए प्लान को लागू करने के लिए विचार में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ऑड-ईवन की नई व्यवस्था को वीकेंड पर लागू करने के लिए लोगों से सुझाव मांग रही है, यानी शनिवार और रविवार को जिन क्षेत्रों में ट्रैफिक का सबसे ज्यादा दबाव रहता है पुलिस उन क्षेत्रों में इस व्यवस्था को लागू करना चाहती है. इसके लिए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने अभिभावकों व्यवसायियों और स्थानीय लोगों से बात भी की है. साथ ही अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसके लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं.
पढ़ें-जाम ने फुला दिया है राजधानी देहरादून का दम, एसपी ट्रैफिक ने किया निरीक्षण

हालांकि पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी यह साफ कर दिया है कि यदि लोगों की सहमति बनेगी तभी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा. लेकिन देहरादून के लोगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जिस तरह की प्रतिक्रिया पुलिस को दी है, उससे अब इस व्यवस्था के लागू होने की संभावनाएं थोड़ा कम ही दिखाई दे रही है. यही नहीं पुलिस की तरफ से इस तरह का सुझाव मांगना उल्टा देहरादून पुलिस की फजीहत कर रहा है. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि जो व्यवस्था दिल्ली में फेल हो चुकी है, उसे देहरादून में लागू करने का क्या औचित्य है, यही नहीं कुछ लोग दिल्ली को देहरादून से तुलना न करने का भी देहरादून पुलिस को सुझाव दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.