ETV Bharat / state

देहरादून: लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां, गृह मंत्रालय की एडवाइजरी बेअसर - लॉकडाउन का असर

राजधानी में लॉकडाउन में ढील के दौरान लोग अपने घरों से निकलकर बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की सख्त एडवाइजरी भी बेअसर नजर आ रही है.

corona lockdown
लॉकडाउन में ढील के बीच बढ़ी आवाजाही.
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 3:49 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में जारी लॉकडाउन के दौरान भी लोगों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना महामारी से बचाव को लेकर 2 दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को बेवजह सड़कों पर हो रही आवाजाही रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं.

लॉकडाउन में ढील के बीच बढ़ी आवाजाही.

वहीं, एडवाइजरी जारी होने के अगले दिन से ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़कों पर सुबह से दोपहर तक अनावश्यक रूप से आवाजाही हो रही है. गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद भी कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है.

पढ़ें: लॉकडाउन के कारण मीलों की दूरी तय कर रहे मजदूर, सरकार से की सहायता की मांग

उत्तराखंड सरकार ने आवश्यक सामग्री की खरीदारी के लिए सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक लॉकडाउन में ढील दी है. इसी दौरान लोग अपने घरों से निकलकर अनावश्यक रूप से दोपहर तक सामान खरीदने का बहाना बनाकर घूम रहे हैं.

सड़कों पर ड्यूटी में तैनात पुलिस और सिविल डिफेंस के लोग भी मान रहे हैं कि पिछले 2 दिनों से राजधानी देहरादून की सड़कों पर आवाजाही बढ़ी है. दवाई, जानवरों का चारा, कचरा फेंकने जैसे अलग-अलग बहाने बनाकर लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. ऐसी ही स्थिति बनी रही तो आने-वाले समय में काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

देहरादून: राजधानी देहरादून में जारी लॉकडाउन के दौरान भी लोगों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना महामारी से बचाव को लेकर 2 दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को बेवजह सड़कों पर हो रही आवाजाही रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं.

लॉकडाउन में ढील के बीच बढ़ी आवाजाही.

वहीं, एडवाइजरी जारी होने के अगले दिन से ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़कों पर सुबह से दोपहर तक अनावश्यक रूप से आवाजाही हो रही है. गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद भी कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है.

पढ़ें: लॉकडाउन के कारण मीलों की दूरी तय कर रहे मजदूर, सरकार से की सहायता की मांग

उत्तराखंड सरकार ने आवश्यक सामग्री की खरीदारी के लिए सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक लॉकडाउन में ढील दी है. इसी दौरान लोग अपने घरों से निकलकर अनावश्यक रूप से दोपहर तक सामान खरीदने का बहाना बनाकर घूम रहे हैं.

सड़कों पर ड्यूटी में तैनात पुलिस और सिविल डिफेंस के लोग भी मान रहे हैं कि पिछले 2 दिनों से राजधानी देहरादून की सड़कों पर आवाजाही बढ़ी है. दवाई, जानवरों का चारा, कचरा फेंकने जैसे अलग-अलग बहाने बनाकर लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. ऐसी ही स्थिति बनी रही तो आने-वाले समय में काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.