ETV Bharat / state

चमकी बुखार को लेकर अलर्ट पर दून मेडिकल कॉलेज, एक दर्जन से ज्यादा बाल रोग विशेषज्ञ तैनात

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:57 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर मे चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौतों के बाद उत्तराखंड में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके लिए उत्तराखंड के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज में एक दर्जन से ज्यादा से बाल रोग विशेषज्ञ तैनात किए हैं. डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट का दावा है कि अस्पताल किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार

चमकी बुखार को लेकर अलर्ट पर दून मेडिकल कॉलेज

देहरादूनः बिहार के मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों में चमकी बुखार से लगातार बच्चों की मौतें हो रही है. इसे देखते हुए अब उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. बीमारी की आशंका के मद्देनजर दून मेडिकल कॉलेज में करीब एक दर्जन बाल रोग विशेषज्ञों को तैनात किया गया है, जो विशेष निगरानी रख रहे हैं.

चमकी बुखार को लेकर अलर्ट पर दून मेडिकल कॉलेज.


बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में लगातार चमकी बुखार से 180 बच्चों की मौत हो चुकी है. चमकी बुखार से कई बच्चे ग्रसित हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बच्चों की हो रही मौतों के बाद उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में दून मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विशेषज्ञ विशेष निगरानी रख रहे हैं.

ये भी पढे़ंः मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की सोशल मीडिया पर वायरल मौत की खबर फेक, पूरी तरह से हैं स्वस्थ


दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एनएस खत्री का कहना है कि दून अस्पताल किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चमकी बुखार की आशंका को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. हालांकि उत्तराखंड इंसेफेलाइटिस एरिया के तहत नहीं आता है, लेकिन किसी भी प्रकार के मामले अस्पताल में आते हैं तो बच्चों को भर्ती करने के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड की व्यवस्था की गई है.


उन्होंने कहा कि बच्चों का इलाज करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा बाल रोग विशेषज्ञ तैनात किए गए हैं. डॉक्टरों की जरूरत के मुताबिक उन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए हायर अथॉरिटी को सूचित किया गया है. साथ ही कहा कि सभी डॉक्टर पूरी तरह से तैयार हैं. कोई भी बच्चा इस बीमारी से ग्रसित होकर यहां आता है तो डॉक्टर पूरी तरह से इलाज करने में सक्षम हैं.

देहरादूनः बिहार के मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों में चमकी बुखार से लगातार बच्चों की मौतें हो रही है. इसे देखते हुए अब उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. बीमारी की आशंका के मद्देनजर दून मेडिकल कॉलेज में करीब एक दर्जन बाल रोग विशेषज्ञों को तैनात किया गया है, जो विशेष निगरानी रख रहे हैं.

चमकी बुखार को लेकर अलर्ट पर दून मेडिकल कॉलेज.


बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में लगातार चमकी बुखार से 180 बच्चों की मौत हो चुकी है. चमकी बुखार से कई बच्चे ग्रसित हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बच्चों की हो रही मौतों के बाद उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में दून मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विशेषज्ञ विशेष निगरानी रख रहे हैं.

ये भी पढे़ंः मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की सोशल मीडिया पर वायरल मौत की खबर फेक, पूरी तरह से हैं स्वस्थ


दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एनएस खत्री का कहना है कि दून अस्पताल किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चमकी बुखार की आशंका को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. हालांकि उत्तराखंड इंसेफेलाइटिस एरिया के तहत नहीं आता है, लेकिन किसी भी प्रकार के मामले अस्पताल में आते हैं तो बच्चों को भर्ती करने के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड की व्यवस्था की गई है.


उन्होंने कहा कि बच्चों का इलाज करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा बाल रोग विशेषज्ञ तैनात किए गए हैं. डॉक्टरों की जरूरत के मुताबिक उन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए हायर अथॉरिटी को सूचित किया गया है. साथ ही कहा कि सभी डॉक्टर पूरी तरह से तैयार हैं. कोई भी बच्चा इस बीमारी से ग्रसित होकर यहां आता है तो डॉक्टर पूरी तरह से इलाज करने में सक्षम हैं.

Intro: बिहार के मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों में चमकी बुखार से बच्चों की हो रही मौतों के बाद उत्तराखंड का स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। उत्तराखंड में बीमारी की आशंका को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज के करीब एक दर्जन बाल रोग विशेषज्ञ विशेष निगरानी बरत रहे हैं।
summary- बिहार के मुजफ्फरपुर मे चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौतों के बाद राज्य में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उत्तराखंड के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुप्रिडेन्डेन्ट ने दावा किया है कि अस्पताल किसी भी परिस्थिति का सामना करने की के लिए पूरी तरह से तैयार है।


Body:मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुप्रिडेन्डेन्ट और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एनएस खत्री ने कहा कि चमकी बुखार की आशंका को देखते हुए मेडिकल कॉलेज को भी अलर्ट रहने को कहा गया है हालांकि उत्तराखंड इंसेफेलाइटिस एरिया के तहत नहीं आता है लेकिन अगर इस प्रकार के केसेज़ यदि अस्पताल में आते हैं ।तो बच्चों को भर्ती करने के लिए अस्पताल में सेपरेट वार्ड की व्यवस्था की गई है। वही बच्चों का इलाज करने के लिए 1 दर्जन से अधिक बाल रोग विशेषज्ञ तैनात हैं। डॉक्टरों की रिक्वायरमेंट के अनुरूप यदि उन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए हायर अथॉरिटीज को इनफॉर्म कर गया है। सभी डॉक्टर्स पूरी तरह से तैयार हैं, यदि कोई बच्चा इस बीमारी से ग्रसित होकर यहां आता है तो यहां के चिकित्सक पूरी तरह से इलाज करने में सक्षम है।
बाईट- डॉ एन एस खत्री, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट,दून मेडिकल कॉलेज


Conclusion:गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में लगातार चमकी बुखार से बच्चों की हो रही मौतों के बाद दून मेडिकल कॉलेज अलर्ट मोड पर है। कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने दावा किया है कि अस्पताल किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.