ETV Bharat / state

कांग्रेस का त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना, लगाया विफलता का आरोप - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अबतक प्रदेश के मुख्यमंत्री तीन बार सेल्फ आइसोलेट हो चुके हैं, ऐसे में कांग्रेस ने राज्य सरकार पर विफल होने का आरोप लगाया है.

Congress state president Pritam Singh
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 1:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बुधवार को 836 कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार को पार कर गई है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी अभय रावत के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एहतियातन सीएम सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार पर विफल होने का आरोप लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है.

पढ़ें: मसूरी: किशोर उपाध्याय 8 सितंबर से शुरू करेंगे वन अधिकार आंदोलन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जिस तरह से सरकार को लड़ाई लड़नी चाहिए थी, वो नहीं लड़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में ही प्रदेश सरकार को इसके लिए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना चाहिए था लेकिन, सरकार शुरू से लेकर अभी तक कोरोना से लड़ने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि पिंजरे में कैद राज्य सरकार अब उस पिंजरे से बाहर नहीं निकल पा रही है.

बता दें कि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को तीसरी बार सेल्फ आइसोलेट होना पड़ा है. इस बार सीएम के ओएसडी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में सीएम त्रिवेंद्र ने विभागीय बैठकों और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना रखी है. ऐसे में मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने त्रिवेंद्र सरकार पर कोरोना की रोकथाम में विफलता का आरोप लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है.

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बुधवार को 836 कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार को पार कर गई है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी अभय रावत के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एहतियातन सीएम सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार पर विफल होने का आरोप लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है.

पढ़ें: मसूरी: किशोर उपाध्याय 8 सितंबर से शुरू करेंगे वन अधिकार आंदोलन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जिस तरह से सरकार को लड़ाई लड़नी चाहिए थी, वो नहीं लड़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में ही प्रदेश सरकार को इसके लिए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना चाहिए था लेकिन, सरकार शुरू से लेकर अभी तक कोरोना से लड़ने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि पिंजरे में कैद राज्य सरकार अब उस पिंजरे से बाहर नहीं निकल पा रही है.

बता दें कि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को तीसरी बार सेल्फ आइसोलेट होना पड़ा है. इस बार सीएम के ओएसडी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में सीएम त्रिवेंद्र ने विभागीय बैठकों और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना रखी है. ऐसे में मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने त्रिवेंद्र सरकार पर कोरोना की रोकथाम में विफलता का आरोप लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.