देहरादून: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वरिष्ट कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान जरूरतमंदों के लिए चलाये जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया. इस कार्य में लगे पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया. वहीं, प्रीतम सिंह ने विभिन्न जिलाध्यक्षों, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से दूरभाष पर वार्ता कर राहत कार्यों में आ रही दिक्कतों की भी जानकारी ली.
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चंदर नगर गुरू रामराय इण्टर कॉलेज के पास उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र के 40 मजदूर परिवारों को राशन एवं सैनेटाइजर आदि का वितरण किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की आम गरीब जनता व मजदूर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में कराई जा रही मदद की जानकारी दी है.
पढे़ें: थराली विधायक ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ाई धज्जियां
इसके उपरांत प्रीतम सिंह ने चुक्खू मोहल्ले में जरूरतमंदों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित सोनिया रसोई का निरीक्षण भी किया. रसोई के माध्यम से गरीबों के लिए उपलब्ध करायी जा रही भोजन व्यवस्था के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन भी किया है. रसोई के माध्यम से लगभग 500 पैकेट भोजन प्रतिदिन जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, इस बैठक में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व मंत्री अजय सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, पदाधिकारियों और कार्यकर्ता भी शामिल हुए.