ETV Bharat / state

तीरथ, डोभाल और योगी के जिले पौड़ी पर कोरोना अटैक, 106 मौतों के चलते अल्मोड़ा भी बेहाल - Corona is spreading legs in Pauri

पहाड़ी जिलों पर गौर करें तो उत्तराखंड में 1 मई से अबतक औसतन हर दिन 6 मरीज पौड़ी जिले में अपनी जान गंवा रहे हैं. कुमाऊं मंडल की बात करें तो अल्मोड़ा जिले में हर दिन 3 से ज्यादा मरीज 1 मई से अब तक अपनी जान गंवा रहे हैं.

vvip-pauri-districts-is-most-affected-by-corona-in-the-mountainous-districts
अल्मोड़ा सहित इस 'VVIP' जिले पर कोरोना ने किया हार्ड अटैक
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:38 PM IST

Updated : May 21, 2021, 12:50 PM IST

देहरादून: बीते दिनों सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से विचलित कर देने वाली तस्वीरें सामने आई थी. इन तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहाड़ों पर कोरोना ने किस कदर कहर मचाया है. अल्मोड़ा की विचलित करने वाली तस्वीरों के बाद अब पौड़ी जिले के आंकड़े डरा रहे हैं. देश और प्रदेश की बड़ी हस्तियों से जुड़ा पौड़ी जिला भी कोरोना की मार से नहीं बच पाया है. यहां न केवल संक्रमितों के आंकड़े पहाड़ी जनपदों में सबसे ज्यादा हैं, बल्कि मौत के आंकड़ों के लिहाज से भी ये पहले पायदान पर है. यहां आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 मई से अबतक औसतन यहां हर दिन 6 मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं.

vvip-pauri-districts
'VVIP' जिले पर कोरोना ने किया हार्ड अटैक

VVIP जिला है पौड़ी

महामारी न तो किसी की ताकत देखती है और न ही पहुंच, जहां भी लापरवाही होती है, वायरस पूरी ताकत से मानवता को खत्म करने में जुट जाता है. पौड़ी देश का एक ऐसे ही ताकतवर जिला है, जहां इन दिनों कोरोना ने कहर मचाया हुआ है. यह वहीं जिला है जहां से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ताल्लुक रखते हैं. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रॉ प्रमुख रहे अनिल धस्माना, कोस्टगार्ड डीजी रहे राजेंद्र सिंह भी इसी जिले से संबंध रखते हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर

पहाड़ी जनपदों में पहले पायदान पर पौड़ी

यही नहीं, उत्तराखंड को सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री और मंत्री देने वाला जिला भी पौड़ी ही है, लेकिन तमाम हस्तियों और कामयाबियों का गवाह रहा यह जिला आज सबसे ज्यादा परेशानी में है. राज्य में कोरोना के मरीजों की मौत के मामले में पहाड़ी जनपदों के लिहाज से पौड़ी जनपद सबसे ऊपर है. इस जिले में अबतक 233 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. उधर, संक्रमित मरीजों की संख्या देखें तो राज्य में पौड़ी जिला यहां भी सबसे आगे है. जिले में अब तक 15272 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर

एक्टिव मरीजों के मामले में तीसरे नंबर पर पौड़ी

एक्टिव मरीजों के रूप में देखें तो इस जिले का प्रदेश में तीसरा नंबर है. यानी इस मामले में उधम सिंह नगर और नैनीताल जैसे बड़े और मैदानी जिलों को भी उसने पीछे छोड़ दिया है. पौड़ी जनपद में फिलहाल 6806 एक्टिव मरीज हैं.

पढ़ें- चमोली में भारी बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप

अल्मोड़ा में मौत का आंकड़ा 106

कुमाऊं मंडल पर नजर दौड़ाएं तो अल्मोड़ा जिला कुमाऊं के उधम सिंह नगर और नैनीताल को हटाकर पहाड़ी जिलों में पहले पायदान पर है. यहां अब तक 9382 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. मौत का आंकड़ा जिले में 106 पहुंच चुका है.

संक्रमण के लिहाज से कौन किस नंबर पर

  1. उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों के लिहाज से संक्रमण में पहले नंबर पर पौड़ी जिला है. यहां 15272 लोग संक्रमित हुए हैं.
  2. पहाड़ी जनपदों में दूसरे नंबर पर टिहरी जिला है, जहां 13294 लोग संक्रमित हुए हैं.
  3. संक्रमण के मामले में पहाड़ी जिलों में तीसरे नंबर पर उत्तरकाशी जिला है, जहां पर 10987 लोग संक्रमित हुए हैं.
  4. इस तरह राज्य में पहाड़ी जिलों के लिहाज से संक्रमण सबसे ज्यादा गढ़वाल मंडल के ही 3 जिलों में दिखाई दे रहे हैं.

कुमाऊं मंडल की बात करें तो यहां पर मैदानी जिले नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के बाद तीसरे नंबर पर अल्मोड़ा जिला है. पहाड़ी जिलों के लिहाज से यह कुमाऊं में पहले पायदान पर है.

uttarakhand NEWS
मैदानी जनपदों में ये है हाल.

मौत के लिहाज से कौन सा पहाड़ी जिला, किस नंबर पर

  1. मौत के आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पहाड़ी जिलों में प्रदेश में पहले नंबर पर पौड़ी जिला है, जहां पर 233 मरीजों की मौत हुई हैं.
  2. दूसरे नंबर पर पहाड़ी जिलों में अल्मोड़ा जिला है, जहां 106 मरीजों की मौत हुई है.
  3. मरने वाले मरीजों के लिहाज से तीसरे नंबर पर पिथौरागढ़ जिला है, जहां पर 95 मरीजों की मौत हुई है.

राज्य में देहरादून सबसे ज्यादा प्रभावित

इस तरह से पहाड़ी जनपदों में मौत के आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो टॉप 3 जिलों में 2 जिले कुमाऊं मंडल के ही हैं. राज्य में ओवरऑल (पहाड़ी+मैदानी) रिकॉर्ड देखा जाए तो देहरादून जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां पर अबतक 103049 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मौत के कुल आंकड़ों में से करीब 50% मौतें देहरादून में ही हुई हैं. यहां 2715 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.

मौत के मामले में नैनीताल दूसरे पायदान पर

राज्य में संक्रमण के लिहाज से दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है. जहां पर 34623 लोग संक्रमित हुए हैं, लेकिन मौत के मामले में जिला नैनीताल से पीछे हैं यहां पर 593 मरीजों की मौत हुई है.

पढ़ें- कोरोनाकाल में गर्भवतियों के लिए एम्स के चिकित्सकों की सलाह, टीके से ना घबरायें

राज्य में तीसरे पायदान पर संक्रमण के लिहाज से नैनीताल जिला है. जहां पर 34623 लोग संक्रमित हो चुके हैं. मरीजों की मौत के मामले में यह जिला देहरादून के बाद दूसरे नंबर पर है, यहां पर 770 मरीजों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे मलबा आने से बंद, खोलने का काम जारी

पहाड़ी जिलों पर गौर करें तो उत्तराखंड में 1 मई से अब तक औसतन हर दिन 6 मरीज पौड़ी जिले में अपनी जान गंवा रहे हैं. कुमाऊं मंडल की बात करें तो अल्मोड़ा जिले में हर दिन 3 से ज्यादा मरीज 1 मई से अब तक अपनी जान गंवा रहे हैं.

देहरादून: बीते दिनों सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से विचलित कर देने वाली तस्वीरें सामने आई थी. इन तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहाड़ों पर कोरोना ने किस कदर कहर मचाया है. अल्मोड़ा की विचलित करने वाली तस्वीरों के बाद अब पौड़ी जिले के आंकड़े डरा रहे हैं. देश और प्रदेश की बड़ी हस्तियों से जुड़ा पौड़ी जिला भी कोरोना की मार से नहीं बच पाया है. यहां न केवल संक्रमितों के आंकड़े पहाड़ी जनपदों में सबसे ज्यादा हैं, बल्कि मौत के आंकड़ों के लिहाज से भी ये पहले पायदान पर है. यहां आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 मई से अबतक औसतन यहां हर दिन 6 मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं.

vvip-pauri-districts
'VVIP' जिले पर कोरोना ने किया हार्ड अटैक

VVIP जिला है पौड़ी

महामारी न तो किसी की ताकत देखती है और न ही पहुंच, जहां भी लापरवाही होती है, वायरस पूरी ताकत से मानवता को खत्म करने में जुट जाता है. पौड़ी देश का एक ऐसे ही ताकतवर जिला है, जहां इन दिनों कोरोना ने कहर मचाया हुआ है. यह वहीं जिला है जहां से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ताल्लुक रखते हैं. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रॉ प्रमुख रहे अनिल धस्माना, कोस्टगार्ड डीजी रहे राजेंद्र सिंह भी इसी जिले से संबंध रखते हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर

पहाड़ी जनपदों में पहले पायदान पर पौड़ी

यही नहीं, उत्तराखंड को सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री और मंत्री देने वाला जिला भी पौड़ी ही है, लेकिन तमाम हस्तियों और कामयाबियों का गवाह रहा यह जिला आज सबसे ज्यादा परेशानी में है. राज्य में कोरोना के मरीजों की मौत के मामले में पहाड़ी जनपदों के लिहाज से पौड़ी जनपद सबसे ऊपर है. इस जिले में अबतक 233 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. उधर, संक्रमित मरीजों की संख्या देखें तो राज्य में पौड़ी जिला यहां भी सबसे आगे है. जिले में अब तक 15272 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर

एक्टिव मरीजों के मामले में तीसरे नंबर पर पौड़ी

एक्टिव मरीजों के रूप में देखें तो इस जिले का प्रदेश में तीसरा नंबर है. यानी इस मामले में उधम सिंह नगर और नैनीताल जैसे बड़े और मैदानी जिलों को भी उसने पीछे छोड़ दिया है. पौड़ी जनपद में फिलहाल 6806 एक्टिव मरीज हैं.

पढ़ें- चमोली में भारी बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप

अल्मोड़ा में मौत का आंकड़ा 106

कुमाऊं मंडल पर नजर दौड़ाएं तो अल्मोड़ा जिला कुमाऊं के उधम सिंह नगर और नैनीताल को हटाकर पहाड़ी जिलों में पहले पायदान पर है. यहां अब तक 9382 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. मौत का आंकड़ा जिले में 106 पहुंच चुका है.

संक्रमण के लिहाज से कौन किस नंबर पर

  1. उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों के लिहाज से संक्रमण में पहले नंबर पर पौड़ी जिला है. यहां 15272 लोग संक्रमित हुए हैं.
  2. पहाड़ी जनपदों में दूसरे नंबर पर टिहरी जिला है, जहां 13294 लोग संक्रमित हुए हैं.
  3. संक्रमण के मामले में पहाड़ी जिलों में तीसरे नंबर पर उत्तरकाशी जिला है, जहां पर 10987 लोग संक्रमित हुए हैं.
  4. इस तरह राज्य में पहाड़ी जिलों के लिहाज से संक्रमण सबसे ज्यादा गढ़वाल मंडल के ही 3 जिलों में दिखाई दे रहे हैं.

कुमाऊं मंडल की बात करें तो यहां पर मैदानी जिले नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के बाद तीसरे नंबर पर अल्मोड़ा जिला है. पहाड़ी जिलों के लिहाज से यह कुमाऊं में पहले पायदान पर है.

uttarakhand NEWS
मैदानी जनपदों में ये है हाल.

मौत के लिहाज से कौन सा पहाड़ी जिला, किस नंबर पर

  1. मौत के आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पहाड़ी जिलों में प्रदेश में पहले नंबर पर पौड़ी जिला है, जहां पर 233 मरीजों की मौत हुई हैं.
  2. दूसरे नंबर पर पहाड़ी जिलों में अल्मोड़ा जिला है, जहां 106 मरीजों की मौत हुई है.
  3. मरने वाले मरीजों के लिहाज से तीसरे नंबर पर पिथौरागढ़ जिला है, जहां पर 95 मरीजों की मौत हुई है.

राज्य में देहरादून सबसे ज्यादा प्रभावित

इस तरह से पहाड़ी जनपदों में मौत के आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो टॉप 3 जिलों में 2 जिले कुमाऊं मंडल के ही हैं. राज्य में ओवरऑल (पहाड़ी+मैदानी) रिकॉर्ड देखा जाए तो देहरादून जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां पर अबतक 103049 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मौत के कुल आंकड़ों में से करीब 50% मौतें देहरादून में ही हुई हैं. यहां 2715 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.

मौत के मामले में नैनीताल दूसरे पायदान पर

राज्य में संक्रमण के लिहाज से दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है. जहां पर 34623 लोग संक्रमित हुए हैं, लेकिन मौत के मामले में जिला नैनीताल से पीछे हैं यहां पर 593 मरीजों की मौत हुई है.

पढ़ें- कोरोनाकाल में गर्भवतियों के लिए एम्स के चिकित्सकों की सलाह, टीके से ना घबरायें

राज्य में तीसरे पायदान पर संक्रमण के लिहाज से नैनीताल जिला है. जहां पर 34623 लोग संक्रमित हो चुके हैं. मरीजों की मौत के मामले में यह जिला देहरादून के बाद दूसरे नंबर पर है, यहां पर 770 मरीजों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे मलबा आने से बंद, खोलने का काम जारी

पहाड़ी जिलों पर गौर करें तो उत्तराखंड में 1 मई से अब तक औसतन हर दिन 6 मरीज पौड़ी जिले में अपनी जान गंवा रहे हैं. कुमाऊं मंडल की बात करें तो अल्मोड़ा जिले में हर दिन 3 से ज्यादा मरीज 1 मई से अब तक अपनी जान गंवा रहे हैं.

Last Updated : May 21, 2021, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.