ऋषिकेश: मरीजों का इलाज करते हुए कोरोना से संक्रमित हो रहे डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर आई है. ऋषिकेश एम्स में कोरोना मरीजों के लिए पेशेंट रिमोट सेंसिंग डिवाइस लगाई गई हैं. इन डिवाइस की मदद से डॉक्टर एवं हेल्थ केयर स्टाफ को कोरोना संक्रमित मरीज के पास जाए बिना स्वास्थ्य संबंधी 6 तरह की जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी. इससे डॉक्टर एवं स्टाफ संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे. इसके साथ ही मरीजों को बार-बार देखने के लिए प्रयोग होने वाली पीपीई किट की बचत होगी.
ऋषिकेश एम्स प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा प्रदान कराई गई है. एम्स में अब हेल्थकेयर वर्कर्स की सुरक्षा के लिए "पेशेंट रिमोट सेंसिंग डिवाइस" लगवाई गयी हैं. सिस्टम लगने से मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा. वहीं अब डॉक्टर एवं हेल्थ केयर स्टाफ कोरोना संक्रमित मरीज को मिले बिना उनकी स्वास्थ्य संबंधी मुख्य जानकारियां ले सकेंगे.
डॉक्टर अब मरीज की हार्टबीट, बीपी, टेंपरेचर, आक्सीजन रेट, ईसीजी रेट यह सभी दरवाजे के बाहर से ही जान सकेंगे. साथ ही सिस्टम के द्वारा बिना संक्रमित मरीज के सामने आए डॉक्टर मरीज से स्वास्थ्य सम्बन्धी बातें भी कर पाएंगे.
पढ़ें- दुनिया में कोरोना से 3 लाख से अधिक मौतें, अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित
वहीं डीन हॉस्पिटल अफेयर ब्रिगेडियर यूबी मिश्रा ने बताया कि कोविड एरिया में 40 यूनिट पेशेंट रिमोट सेंसिंग डिवाइस लगाई गई हैं. इनके लगने से डॉक्टरों द्वारा मरीजों को समय-समय पर संक्रमण के खतरे के बिना ही देखा जा सकता है.