देहरादून: राजधानी में कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी क पटेलनगर स्थित फ्लैट से जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल 8 महिलाओं समेत 11 लोगों की गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस को फ्लैट से कई आपत्तिजनक सामग्री, 13 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी देहरादून से विभिन्न पर्यटन स्थलों और अन्य राज्यों में सेक्स रैकेट चला रहे थे. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पटेलनगर ने बताया कि देहराखास टीएचडीसी स्थित एक फ्लैट में काफी समय से कुछ व्यक्तियों द्वारा जिस्म फरोशी का धंधा किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस टीम ने फ्लैट में दबिश दी. जहां एक कमरे में 02 महिला व 02 पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में मिले. साथ ही अन्य कमरे में अन्य 06 महिलाएं मौजूद थी.
पूछताछ में एक आरोपी राजीव ने बताया कि उन्होंने काफी समय से टीएचडीसी देहराखास में फ्लैट किराया पर ले रखा है, यहां से वो सेक्स रैकेट चला रहे हैं. जिसके लिए उसके द्वारा अलग-अलग देशों जैसे भूटान , बांगलादेश आदि और विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली आदि से लड़कियां देह व्यापार के लिए बुलाई जाती है. जिनको देहरादून के विभिन्न पर्यटन स्थलों, होटलों व अन्य राज्यों में जिस्मफरोशी के लिए भेजा जाता है. उसके द्वारा ग्राहकों से प्राप्त धनराशि से अपना कमीशन आधा हिस्सा लिया जाता है.
वहीं, ग्राहकों से सम्पर्क करने के लिए उसके द्वारा दून एस्कॉर्ट सर्विस के लिंक बेवसाइट Skokka.com में अपने नम्बर दे रखे हैं और देह व्यापार करने वाले अन्य साथियों के माध्यम से भी उसे ग्राहक मिल जाते हैं. आरोपी ग्राहकों को अपने फ्लैट में और ग्राहकों की मांग पर अन्य होटलों में उचित कीमत मिलने पर लड़कियां सप्लाई करता है.
पढ़ें- सल्ट विधायक के गनर का मारपीट का वीडियो VIRAL, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
पुलिस पूछताछ में फ्लैट में मौजूद लड़कियों ने बताया कि वे सभी अलग-अलग राज्यों से देह व्यापार का कारोबार करने देहरादून आयी हैं. आजीविका अर्जित करने व अपने शौक पूरा करने के लिए वो यह धंधा किया जा रहा है. जिसके लिए वह ग्राहकों से फ्लैट में, अलग-अलग होटल व अन्य राज्यों में आया जाया करती हैं. वहीं, ग्राहकों से मिलने वाली कीमत का आधा भाग उनके द्वारा ब्रोकर को दिया जाता है, ब्रोकर द्वारा ही उन्हें ग्राहक से मिलाया जाता है व पैसे का लेन देन ब्रोकर ही करता है.
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फ्लैट से भारी मात्रा मे आपत्तिजनक सामग्री देह व्यापार को संचालित करने मे प्रयोग 13 मोबाइल फोन, लैपटॉप बरामद किया है. सभी 11 आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.