ETV Bharat / state

पतंजलि ने डिजिटल एग्रीकल्चर ऐप को लेकर दिया प्रेजेंटेशन, CM धामी ने अध्ययन करने की बात कही

पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने सूचना तकनीकी और कृषि से संबंधित डिजिटल एग्रीकल्चर ऐप का प्रेजेंटेशन सीएम धामी को दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पतंजलि के हरित क्रांति ऐप को पायलट आधार पर उपयोग किया जाएगा. किसानों के लिए फायदेमंद होने पर इसे बड़े स्तर पर उपयोग किया जा सकता है.

Uttarakhand News
पतंजलि और उत्तराखंड सरकार
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 3:58 PM IST

देहरादून: मंगलवार को सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने सूचना तकनीकी और कृषि से संबंधित एक प्रस्तुतीकरण दिया. जिस पर मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को अध्ययन कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सूचना तकनीक के माध्यम से किसानों को काफी फायदा पहुंचाया जा सकता है. किसान के मोबाइल में उसके खेत और फसल से संबंधित हर जानकारी होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने पतंजलि द्वारा विकसित हरित क्रांति ऐप को पायलट आधार पर उपयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने सचिव कृषि की अध्यक्षता में समिति बनाने के भी निर्देश दिए.

यह समिति इस बात की संभावना देखेगी कि पतंजलि द्वारा विशेष तौर पर भू-अभिलेखों एवं खेती से संबंधित जानकारियों के डिजिटलीकरण के लिए किये गये कार्य उत्तराखंड के विभिन्न विभागों के लिए किस प्रकार उपयोगी हो सकते हैं.

पढ़ें: सीएम धामी ने उत्तराखंड में किया नई शिक्षा नीति का आगाज, देश का बना पहला राज्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को सरकारी योजनाओं से तभी फायदा पहुंचाया जा सकता है. जब सारी जरूरी प्रक्रियाएं सरल हों और गैर जरूरी औपचारिकताएं न हों. उन्होंने कहा कि सरकार और संस्थानों के परस्पर सहयोग से प्रदेश को आगे बढ़ाया जा सकता है. पतंजलि के शोध कार्यों से उत्तराखंड को लाभ मिले, इसके लिए राज्य सरकार एवं पतंजलि परस्पर सहयोग से काम करेंगे. हमें डाटा शेयरिंग की संभावना भी देखनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पतंजलि के हरित क्रांति एप को पायलट आधार पर उपयोग किया जाएगा. किसानों के लिए फायदेमंद होने पर इसे बड़े स्तर पर उपयोग किया जा सकता है. पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने प्रस्तुतीकरण देते हुए पतंजलि द्वारा किये गये शोध कार्यों व खेती संबंधी जानकारी के डिजिटलीकरण के लिए विकसित किये गये हरित क्रांति ऐप की विस्तार से जानकारी दी.

देहरादून: मंगलवार को सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने सूचना तकनीकी और कृषि से संबंधित एक प्रस्तुतीकरण दिया. जिस पर मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को अध्ययन कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सूचना तकनीक के माध्यम से किसानों को काफी फायदा पहुंचाया जा सकता है. किसान के मोबाइल में उसके खेत और फसल से संबंधित हर जानकारी होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने पतंजलि द्वारा विकसित हरित क्रांति ऐप को पायलट आधार पर उपयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने सचिव कृषि की अध्यक्षता में समिति बनाने के भी निर्देश दिए.

यह समिति इस बात की संभावना देखेगी कि पतंजलि द्वारा विशेष तौर पर भू-अभिलेखों एवं खेती से संबंधित जानकारियों के डिजिटलीकरण के लिए किये गये कार्य उत्तराखंड के विभिन्न विभागों के लिए किस प्रकार उपयोगी हो सकते हैं.

पढ़ें: सीएम धामी ने उत्तराखंड में किया नई शिक्षा नीति का आगाज, देश का बना पहला राज्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को सरकारी योजनाओं से तभी फायदा पहुंचाया जा सकता है. जब सारी जरूरी प्रक्रियाएं सरल हों और गैर जरूरी औपचारिकताएं न हों. उन्होंने कहा कि सरकार और संस्थानों के परस्पर सहयोग से प्रदेश को आगे बढ़ाया जा सकता है. पतंजलि के शोध कार्यों से उत्तराखंड को लाभ मिले, इसके लिए राज्य सरकार एवं पतंजलि परस्पर सहयोग से काम करेंगे. हमें डाटा शेयरिंग की संभावना भी देखनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पतंजलि के हरित क्रांति एप को पायलट आधार पर उपयोग किया जाएगा. किसानों के लिए फायदेमंद होने पर इसे बड़े स्तर पर उपयोग किया जा सकता है. पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने प्रस्तुतीकरण देते हुए पतंजलि द्वारा किये गये शोध कार्यों व खेती संबंधी जानकारी के डिजिटलीकरण के लिए विकसित किये गये हरित क्रांति ऐप की विस्तार से जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.