रुद्रपुर: 38वें राष्ट्रीय खेल की तारीख का एलान हो चुका है. उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच नेशनल गेम्स होंगे. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. उत्तराखंड का खेल विभाग समय से सारी तैयारियां पूरी होने के दावा कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रुद्रपुर स्टेडियम का निरीक्षण किया.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम और साइकिलिंग ट्रैक का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से जरूरी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने इंडोर स्टेडियम की लाइटिंग, वेंटिलेशन और पानी निकासी को लेकर समय से पूर्व काम दुरुस्त करने को कहा है.
गौरतलब है कि 38वें नेशनल गेम्स 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होने हैं. ऐसे में तीन गेम हैंडबॉल, वॉलीबॉल और साइकिलिंग रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में होने हैं. इन तीनों खेल के लिए लगभग पंद्रह सौ खिलाड़ी रुद्रपुर पहुंचेंगे.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि प्रशासन की ओर से नेशनल गेम्स की तैयारी की जा रही है. रुद्रपुर में भी तीन नेशनल गेम्स प्रस्तावित हैं. इसके लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई जाएगी. इसके अलावा खिलाड़ियों के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था है.
पढ़ें---