ETV Bharat / state

BJP राष्ट्रीय महिला मोर्चा की महामंत्री दीप्ति रावत पहुंची पार्टी कार्यालय, हुआ भव्य स्वागत - Grand welcome to BJP Women General Secretary Deepti Rawat

नवनियुक्त बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की महामंत्री दीप्ति रावत आज पार्टी कार्यालय पहुंची. कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

दीप्ति रावत पहुंची पार्टी कार्यालय
दीप्ति रावत पहुंची पार्टी कार्यालय
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 4:09 PM IST

देहरादून: भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा में उत्तराखंड से दीप्ति रावत को राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गया है. इसके बाद वह पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंची. पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व समेत उत्तराखंड बीजेपी के नेताओं का आभार जताया.

उत्तराखंड बीजेपी की युवा नेत्री और त्रिवेंद्र सरकार में दायित्व धारी रह चुकीं दीप्ति रावत को भाजपा के राष्ट्रीय महिला मोर्चा में महामंत्री बनाया गया है. जिसके बाद प्रदेश के तमाम नेताओं द्वारा उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी जा रही हैं. आज जब दीप्ति रावत देहरादून स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंची तो महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

दीप्ति रावत का पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी वेव के लिए AIIMS तैयार, बच्चों के लिए बनाया 100 बेड का वॉर्ड

इस मौके पर दीप्ति रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. साथ ही उत्तराखंड के तमाम पार्टी नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो भरोसा मुझ पर दिखाया है, वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करके, उस भरोसे को साबित करके दिखाएंगी.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा से जुड़े तमाम विषयों पर अब तक वह राज्य में कई क्षेत्रों में काम कर चुकी हैं. अब राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें काम करने का मौका मिलेगा. यह उनके लिए एक नया अनुभव होगा.

ABVP से शुरु किया राजनीतिक सफर

दीप्ति ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. उन्होंने परिषद में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया. 2002-03 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव चुनी गईं. साल 2007 में दीप्ति ने मात्र 25 साल की आयु में उत्तराखंड की तत्कालीन बीरोंखाल (वर्तमान में चौबट्टाखाल) विधानसभा क्षेत्र से बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनाव लड़ा. दीप्ति भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी रहीं.

टीवी चैनल में एंकर रह चुकी हैं

इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली है. उन्होंने अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एशिया पॉलिटिकल पार्टीज समेत कई अन्य अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग लिया है. उन्होंने प्रतिष्ठित टीवी चैनल में एंकर के रूप में भी कार्य किया है. इसके अलावा वे सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. सामाजिक गतिविधियों के लिए ऊर्जा फाउंडेशन का संचालन करती हैं.

देहरादून: भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा में उत्तराखंड से दीप्ति रावत को राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गया है. इसके बाद वह पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंची. पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व समेत उत्तराखंड बीजेपी के नेताओं का आभार जताया.

उत्तराखंड बीजेपी की युवा नेत्री और त्रिवेंद्र सरकार में दायित्व धारी रह चुकीं दीप्ति रावत को भाजपा के राष्ट्रीय महिला मोर्चा में महामंत्री बनाया गया है. जिसके बाद प्रदेश के तमाम नेताओं द्वारा उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी जा रही हैं. आज जब दीप्ति रावत देहरादून स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंची तो महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

दीप्ति रावत का पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी वेव के लिए AIIMS तैयार, बच्चों के लिए बनाया 100 बेड का वॉर्ड

इस मौके पर दीप्ति रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. साथ ही उत्तराखंड के तमाम पार्टी नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो भरोसा मुझ पर दिखाया है, वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करके, उस भरोसे को साबित करके दिखाएंगी.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा से जुड़े तमाम विषयों पर अब तक वह राज्य में कई क्षेत्रों में काम कर चुकी हैं. अब राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें काम करने का मौका मिलेगा. यह उनके लिए एक नया अनुभव होगा.

ABVP से शुरु किया राजनीतिक सफर

दीप्ति ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. उन्होंने परिषद में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया. 2002-03 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव चुनी गईं. साल 2007 में दीप्ति ने मात्र 25 साल की आयु में उत्तराखंड की तत्कालीन बीरोंखाल (वर्तमान में चौबट्टाखाल) विधानसभा क्षेत्र से बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनाव लड़ा. दीप्ति भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी रहीं.

टीवी चैनल में एंकर रह चुकी हैं

इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली है. उन्होंने अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एशिया पॉलिटिकल पार्टीज समेत कई अन्य अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग लिया है. उन्होंने प्रतिष्ठित टीवी चैनल में एंकर के रूप में भी कार्य किया है. इसके अलावा वे सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. सामाजिक गतिविधियों के लिए ऊर्जा फाउंडेशन का संचालन करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.