डोईवालाः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा की जनता के लिए खुशखबरी है. यहां पर नगर पालिका करीब दो करोड़ की लागत से पार्क निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम करने जा रही है. साथ ही जनता के लिए ओपन जिम भी खोला जाएगा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के बाद डोईवाला में पार्क निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम धरातल पर जल्द शुरू होने जा रहा है. इसके लिए नगर पालिका कार्रवाई में जुट गई है. इसके तहत डोईवाला डिग्री कॉलेज के पास एक पार्क और ओपन जिम खोलने की तैयारी की जा रही है. जबकि, खता रोड पर अंबेडकर पार्क के पास भी एक और पार्क बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग को परेशान करने वाले युवक को कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा, 7 हजार का लगाया अर्थदंड
डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान ने बताया कि पालिका प्रशासन 2 करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण करेगी. साथ ही एक ओपन जिम भी खोला जाएगा. इन पार्कों के खुलने से नगर पालिका की आय में भी बढ़ोतरी होगी.
वहीं, नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 के सभासद संजय खत्री का कहना है कि उनके वार्ड में भी पार्क निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिससे पालिका की एक पहचान बनेगी. इसका फायदा सीधे जनता को मिलेगा.