देहरादून: राज्य मे लॉकडाउन जारी है, वहीं लॉकडाउन होने के कारण देहरादून में दूध की खपत भी कम हो गई है. जिसके चलते खपत कम होने और लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए पारस कंपनी के बाद अब परम कंपनी ने भी दूध के दाम कम कर दिए हैं. साथ ही परम कंपनी पनीर के साथ दही भी फ्री दे रही है.
बता दें, परम कंपनी ने अपनी प्रत्येक वैरायटी में प्रति किलो पैकेट में चार रुपए कम कर दिए हैं. कंपनी ने फूल क्रीम दूध के दाम 29 रुपए से 27 रुपए और डबल टोंड के 23 रुपए से 21 रुपए कर दिए हैं. इसके अलावा 200 ग्राम पनीर के साथ 10 रुपए की दही फ्री में दी जाएगी.
पढ़े- देहरादून: सैन्यकर्मी पाया गया कोरोना संक्रमित, 24 लोगों को किया क्वारंटाइन
परम दूध कंपनी के रिजिनल सेल्स मैनेजर अजय शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण गढ़वाल और देहरादून में दूध कि डिमांड में कमी आई है. गढ़वाल में प्रतिदिन 36,000 लीटर दूध की सप्लाई होती थी और देहरादून में 12,000 लीटर की सप्लाई प्रतिदिन होती थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण अब दूध की खपत कम हुई है. ऐसे में कंपनी की ओर से प्रत्येक वैराइटी में चार रुपए तक की कमी की गई है.