देहरादूनः उत्तराखंड में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को 30 नवंबर तक पंचायत चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं. हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद अब सरकार भी इस दिशा में जुट गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 4 माह के भीतर चुनाव कराने की बात कही है. उनका कहना है कि सरकार पूरी तरह से इसके लिए तैयार है.
गौरतलब है कि15 जुलाई को ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यूं तो शासन ने 6 महीने के लिए प्रशासक बैठा दिए थे, लेकिन वहीं चुनाव में हो रही देरी के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को 30 नवंबर तक पंचायतों के चुनाव कराने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही पंचायतों में नियुक्त किये गए प्रशासक की वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां सीज रहेंगी.
प्रदेश के हरिद्वार जिले को छोड़ बाकी 12 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी पंचायती राज महकमा लगभग पूरा कर चुका है. इसी क्रम में पिछले महीने राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण का काम पूराकर फाइनल कर दिया था. इसके साथ ही राज्य सरकार को आरक्षण तय करने का पत्र भी भेजा जा चुका है.
उम्मीद है जल्द ही राज्य सरकार आरक्षण की सूची भी भेज देगी जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग, पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों की लिस्ट जारी कर देगी.
यह भी पढ़ेंः कोर्ट ने पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों को सुनाई दो साल की सजा, लगाया अर्थदंड
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रदेश के 12 जिलों में ही कराये जाने हैं, क्योंकि हरिद्वार जिले के त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल साल 2021 में समाप्त हो रहा है. लिहाजा हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव 2021 में कराया जाएगा.
हालांकि प्रदेश के बाकी बचे 12 जिलों में कुल 7,491 ग्राम प्रधान, 55,506 ग्राम पंचायत सदस्य, 2,988 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 357 जिला पंचायत सदस्य चुने जाने हैं और इन सभी पदों के लिए मतदान किया जाएगा.
चुनावी आंकड़े
- जिला देहरादून में 401 ग्राम प्रधान, 3333 ग्राम पंचायत सदस्य, 220 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 30 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
- जिला उधमसिंह नगर में 376 ग्राम प्रधान, 3,940 ग्राम पंचायत सदस्य, 273 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 35 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
- जिला रुद्रप्रयाग में 336 ग्राम प्रधान, 2,444 ग्राम पंचायत सदस्य, 117 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 18 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
- जिला टिहरी में 1,035 ग्राम प्रधान, 7,377 ग्राम पंचायत सदस्य, 351 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 45 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
- जिला अल्मोड़ा में 1166 ग्राम प्रधान, 8,286 ग्राम पंचायत सदस्य, 395 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 46 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने है.
- जिला चमोली में 610 ग्राम प्रधान, 4,356 ग्राम पंचायत सदस्य, 246 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 26 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
- जिला नैनीताल में 479 ग्राम प्रधान, 3,789 ग्राम पंचायत सदस्य, 266 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 27 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने हैं.
- जिला बागेश्वर में 407 ग्राम प्रधान, 2917 ग्राम पंचायत सदस्य, 120 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 19 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
- जिला उत्तरकाशी में 508 ग्राम प्रधान, 3,564 ग्राम पंचायत सदस्य, 204 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 25 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
- जिला चम्पावत में 313 ग्राम प्रधान, 2,295 ग्राम पंचायत सदस्य, 134 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 15 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
- जिला पिथौरागढ़ में 686 ग्राम प्रधान, 4956 ग्राम पंचायत सदस्य, 290 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 33 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.
- जिला पौड़ी में 1,174 ग्राम प्रधान, 8249 ग्राम पंचायत सदस्य, 372 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 38 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं.