ETV Bharat / state

उत्तराखंड पंचायत चुनावः पिछली बार की तुलना में 0.47 फीसदी कम हुआ मतदान

2019 के पंचायत चुनाव में 2014 की तुलना में मतदान में कमी देखी गई. इस बार 0.47 फीसदी कम मतदान हुआ.

पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 3:03 PM IST

देहरादूनः हरिद्वार जिला छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनो चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. हालांकि तीसरे चरण में कुल 68.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले चरण में 69.27 और दूसरे चरण में 70.55 फीसदी मतदान हुआ है यानी तीनों चरणों में कुल 69.59 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि पिछले पंचायत चुनाव में 70.06 फीसदी मतदान हुआ था. यानी पिछले चुनाव से 0.47 फीसदी कम मतदान हुआ है.

प्रदेश के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में तीन चरणों मे 5,11,16 अक्टूबर को मतदान हुआ था. अब 21 अक्टूबर को मतगणना होगी. हालांकि तीनों चरणों में छुटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे अधिक 84.26 फीसदी मतदान जिला उधम सिंह नगर में तो वहीं, सबसे कम 60.04 फीसदी मतदान जिला अल्मोड़ा में रहा.
साल 2014 और 2019 में हुए मतदान के आंकड़े

जिला वर्ष 2014 में मतदान प्रतिशत वर्ष 2019 में मतदान प्रतिशत
अल्मोड़ा 62.58 60.04
उधम सिंह नगर 79.06 84.26
चंपावत 67.63 67.82
नैनीताल 74.02 75.07
पिथौरागढ़ 68.83 65.54
बागेश्वर 68.10 63.99
उत्तरकाशी 79.07 78.43
चमोली 68.27 65.65
टिहरी गढ़वाल 65.55 61.19
देहरादून 65.55 77.54
पौड़ी गढ़वाल 66.05 61.79
रुद्रप्रयाग 67.01 62.98

देहरादूनः हरिद्वार जिला छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनो चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. हालांकि तीसरे चरण में कुल 68.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले चरण में 69.27 और दूसरे चरण में 70.55 फीसदी मतदान हुआ है यानी तीनों चरणों में कुल 69.59 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि पिछले पंचायत चुनाव में 70.06 फीसदी मतदान हुआ था. यानी पिछले चुनाव से 0.47 फीसदी कम मतदान हुआ है.

प्रदेश के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में तीन चरणों मे 5,11,16 अक्टूबर को मतदान हुआ था. अब 21 अक्टूबर को मतगणना होगी. हालांकि तीनों चरणों में छुटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे अधिक 84.26 फीसदी मतदान जिला उधम सिंह नगर में तो वहीं, सबसे कम 60.04 फीसदी मतदान जिला अल्मोड़ा में रहा.
साल 2014 और 2019 में हुए मतदान के आंकड़े

जिला वर्ष 2014 में मतदान प्रतिशत वर्ष 2019 में मतदान प्रतिशत
अल्मोड़ा 62.58 60.04
उधम सिंह नगर 79.06 84.26
चंपावत 67.63 67.82
नैनीताल 74.02 75.07
पिथौरागढ़ 68.83 65.54
बागेश्वर 68.10 63.99
उत्तरकाशी 79.07 78.43
चमोली 68.27 65.65
टिहरी गढ़वाल 65.55 61.19
देहरादून 65.55 77.54
पौड़ी गढ़वाल 66.05 61.79
रुद्रप्रयाग 67.01 62.98
Intro:हरिद्वार जिला छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में हो रहे है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनो चरणों का मतदान संपन्न हो गया है, हालांकि तीसरे चरण में कुल 68.91 प्रतिशत मतदान हुआ है। तो वही पहले चरण में 69.27 और दूसरे चरण में 70.55 फीसदी मतदान हुआ है यानी तीनो चरणों मे कुल 69.59 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि पिछले पंचायत चुनाव 70.06 फ़ीसदी मतदान हुआ था। यानी पिछले चुनाव से 0.47 फ़ीसदी कम मतदान हुआ है। 


Body:प्रदेश के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में तीन चरणों मे 5,11,16 अक्टूबर को मतदान कराये गए थे, जबकि 21 अक्टूबर को मतगणना किया जाएगा। हालांकि तीनों चरणों मे छुटपुट घटनाओ को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे अधिक 84.26 फीसदी मतदान जिला ऊधमसिंह नगर में हुई तो वही सबसे कम 60.04 फीसदी मतदान जिला अल्मोड़ा में रहा। 



......साल 2014 और 2019 में हुए मतदान के आंकड़े....


अल्मोड़ा जिले में साल 2014 में 62.58 फीसदी मतदान हुआ था। तो वही इस बार 60.04 फीसदी मतदान रहा।

उधमसिंह नगर जिले में साल 2014 में 79.06 फीसदी मतदान हुआ था तो वही इस बार 84.26 फीसदी मतदान रहा।

चंपावत जिले में साल 2014 में 67.63 फीसदी मतदान हुआ था तो वही इस बार 67.82 फीसदी मतदान रहा। 

नैनीताल जिले में साल 2014 में 74.02 फीसदी मतदान हुआ था तो वही इस बार 75.07 फीसदी मतदान रहा।

पिथौरागढ़ जिले में साल 2014 में 68.83 फीसदी मतदान हुआ था तो वही इस बार 65.54 फीसदी मतदान रहा।

बागेश्वर जिले में साल 2014 में 68.10 फीसदी मतदान हुआ था तो वही इस बार 63.99 फीसदी मतदान रहा।

उत्तरकाशी जिले में साल 2014 में 79.07 फीसदी मतदान हुआ था तो वही इस बार 78.43 फीसदी मतदान रहा।

चमोली जिले में साल 2014 में 68.27 फीसदी मतदान हुआ था तो वही इस बार 65.65 फीसदी मतदान रहा। 

टिहरी गढ़वाल जिले मे साल 2014 में 65.55 फीसदी मतदान हुआ था तो वही इस बार 61.19 फीसदी मतदान रहा। 

देहरादून जिले में साल 2014 में 74.57 फीसदी मतदान हुआ था तो वही इस बार 77.54 फीसदी मतदान रहा।

पौड़ी गढ़वाल जिले में साल 2014 में 66.05 फीसदी मतदान हुआ था तो वही इस बार 61.79 फीसदी मतदान रहा।

रुद्रप्रयाग जिले में साल 2014 में 67.01 फीसदी मतदान हुआ था तो वही इस बार 62.98 फीसदी मतदान रहा।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.