ETV Bharat / state

प्रवासियों को पेड क्वारंटाइन की सुविधा, लिस्ट के जरिए कर सकेंगे होटलों का चयन

author img

By

Published : May 25, 2020, 7:14 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:42 PM IST

देहरादून में फ्लाइट के जरिए अन्य राज्यों से आ रहे उत्तराखंड प्रवासियों को सात दिनों तक पेड क्वारंटाइन में रहना होगा. जिसके लिये प्रशासन की तरफ से होटलों की लिस्ट जारी की गयी है. जिसमें हर यात्री अपने हिसाब से होटल का चयन कर सकता है.

dehradun dm ashish chauhan
फ्लाइट से आ रहे उत्तराखंड प्रवासियों के लिये पेड क्वारंटाइन की सुविधा.

देहरादून: लॉकडाउन के बीच हवाई सेवाओं से उत्तराखंड लौट रहे लोगों को अपने खर्च पर ही 7 दिनों तक होटल में क्वारंटाइन रहना होगा. देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जो लोग हवाई सफर कर सकते हैं, वे लोग क्वारंटाइन का खर्च भी वहन कर सकते हैं.

ऐसे में सवाल ये उठता है कि कई लोग हवाई सेवा से आने के लिए टिकट के पैसे तो जुटा रहे हैं, लेकिन होटल में खाने और रहने का खर्चा जुटाना हर किसी के लिए संभव नहीं है. वहीं, प्रशासन के इस फैसले से बाहर से आ रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

प्रवासियों को पेड क्वारंटाइन की सुविधा.

पढ़ें: कोरोना-लॉकडाउन के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक 'रिटर्न्स', आम और खास में फिर से बढ़ा चलन

फ्लाइट से आने वाले सभी लोगों को पेड क्वारंटाइन की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए देहरादून प्रशासन ने अलग-अलग क्षेत्रों में 20 होटलों का अधिग्रहण कर लिया है. इनमें हर स्तर के होटल शामिल हैं. जिनमें क्वारंटाइन की सुविधा 700 से 8000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से तय की गई है.

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभी 20 होटलों में करीब 1000 बेड उपलब्ध हैं. जिनमें रहने के अलावा भोजन का अलग से भुगतान करना होगा. इसके लिए एक बार के भोजन के लिए 150 रुपये तय किए गए हैं. वहीं, फ्लाइट से आने वाले लोगों की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही रैंडम सैंपलिंग भी की जाएगी.

डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि फ्लाइट से आ रहे लोगों को पेड क्वारंटाइन में रहना होगा. लोगों के लिए होटलों की अलग-अलग रेंज की लिस्ट लगाई गई है. जिसमें हर कोई रेट के हिसाब से होटल का चयन कर सकता है.

देहरादून: लॉकडाउन के बीच हवाई सेवाओं से उत्तराखंड लौट रहे लोगों को अपने खर्च पर ही 7 दिनों तक होटल में क्वारंटाइन रहना होगा. देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जो लोग हवाई सफर कर सकते हैं, वे लोग क्वारंटाइन का खर्च भी वहन कर सकते हैं.

ऐसे में सवाल ये उठता है कि कई लोग हवाई सेवा से आने के लिए टिकट के पैसे तो जुटा रहे हैं, लेकिन होटल में खाने और रहने का खर्चा जुटाना हर किसी के लिए संभव नहीं है. वहीं, प्रशासन के इस फैसले से बाहर से आ रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

प्रवासियों को पेड क्वारंटाइन की सुविधा.

पढ़ें: कोरोना-लॉकडाउन के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक 'रिटर्न्स', आम और खास में फिर से बढ़ा चलन

फ्लाइट से आने वाले सभी लोगों को पेड क्वारंटाइन की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए देहरादून प्रशासन ने अलग-अलग क्षेत्रों में 20 होटलों का अधिग्रहण कर लिया है. इनमें हर स्तर के होटल शामिल हैं. जिनमें क्वारंटाइन की सुविधा 700 से 8000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से तय की गई है.

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभी 20 होटलों में करीब 1000 बेड उपलब्ध हैं. जिनमें रहने के अलावा भोजन का अलग से भुगतान करना होगा. इसके लिए एक बार के भोजन के लिए 150 रुपये तय किए गए हैं. वहीं, फ्लाइट से आने वाले लोगों की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही रैंडम सैंपलिंग भी की जाएगी.

डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि फ्लाइट से आ रहे लोगों को पेड क्वारंटाइन में रहना होगा. लोगों के लिए होटलों की अलग-अलग रेंज की लिस्ट लगाई गई है. जिसमें हर कोई रेट के हिसाब से होटल का चयन कर सकता है.

Last Updated : May 25, 2020, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.