देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग को जल्द ही बड़ी संख्या में वन दरोगा मिलने जा रहे हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर चयनित किए गए अभ्यर्थियों की सूची वन विभाग को दे दी गई है. ऐसे में दीपावली से पहले चयनित 292 अभ्यर्थियों को वन दरोगा पद के लिए नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे.
उत्तराखंड वन विभाग में वन दरोगाओं की चली आ रही कमी को अब पूरा किया जा सकेगा. वन विभाग द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजे गए 300 से ज्यादा पदों के अधियाचन में से 292 वन दरोगाओं को आयोग द्वारा चयनित किए जाने के बाद इसकी सूची वन विभाग को दे दी गई है. खास बात यह है कि उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इन अभ्यर्थियों को आश्वस्त करते हुए दीपावली से पहले सभी को नियुक्ति पत्र दिए जाने का भी ऐलान कर दिया है.
पढ़ें-उत्तराखंड को मिलने जा रहे 292 वन दरोगा, आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम लिस्ट वन विभाग को भेजी
दरअसल, देहरादून में आज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई प्रतियोगिता परीक्षा को पास करने के बाद चयनित किए गए अभ्यर्थियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल के साथ ही विभाग के सभी बड़े अधिकारियों को चयनित हुए अभ्यर्थियों ने अपना परिचय दिया. जबकि वन मंत्री के साथ ही विभागीय अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान वन दरोगाओं की विभाग में ड्यूटी और जिम्मेदारियां की भी जानकारी दी गई, इसके अलावा इस पद के स्वरूप जिन चुनौतियों का सामना वन दरोगाओं को करना पड़ सकता है, उसके बारे में भी इन अभ्यर्थियों को बताया गया.
इस दौरान वन मंत्री ने कहा कि विभाग में कर्तव्य निष्ठा के साथ सभी को कम करना है और ना तो भ्रष्टाचार खुद करना है और ना ही इसे किसी को करने देना है. सुबोध उनियाल ने कहा कि उनका सीधे तौर पर प्रयास विभाग में ट्रांसफर में गड़बड़ी को पूरी तरह से खत्म करना है. उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को उनके निवास स्थल वाले जिलों में तैनाती दिए जाने की कोशिश की जाएगी. रिक्त पद नहीं होने की स्थिति में पास के ही ब्लॉक और जिलों में नियुक्ति देने के प्रयास होंगे.
पढ़ें-सिस्टम की खामियों का बेरोजगारों को भुगतना होगा हर्जाना, कई युवाओं का टूटेगा वन दरोगा बनने का सपना
उत्तराखंड वन विभाग में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रतियोगी परीक्षा पास करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों से इस तरह सीधा संवाद किया गया हो. ऐसे में विभाग के अधिकारियों ने भी वन परिवार में जुड़ने जा रहे इन अभ्यर्थियों को कई नए टिप्स भी दिए. ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद विभागीय मंत्री से लेकर अधिकारी भी इस बात को देखकर काफी हैरान थे कि इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थी हाई क्वालिफाइड हैं. दरअसल, वन दरोगा पद के लिए क्वालिफिकेशन इंटरमीडिएट रखी गई है, लेकिन इसमें चयनित अभ्यर्थी हाई क्वालिफाइड हैं.