ETV Bharat / state

राजधानी में लोक अदालतों का आयोजन, 902 मुकदमों का हुआ निस्तारण - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

राष्ट्रीय लोक अदालत के निर्देश पर राजधानी समेत कई क्षेत्रों की न्यायालयों में लोक अदालतों का आयोजन किया गया. साथ ही इन अदालतों में 902 मुकदमों का निस्तारण किया गया.

lok adalats
लोक अदालतों का आयोजन
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 11:18 PM IST

देहरादून: शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ऋषिकेश, विकासनगर, डोइवाला, चकराता और देहरादून की न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान लोक अदालत में 902 मुकदमों का निस्तारण किया गया.

जिला जज के अनुसार, लोक अदालतें सरल और त्वरित न्याय प्राप्त करने का एक प्रभावी माध्यम है. लोक अदालत में पक्षकार आपसी समझौते के आधार पर मामले का निस्तारण कर सकते हैं. ये आदेश अंतिम होते हैं और पक्षकारों को उनके द्वारा दिया गया न्याय शुल्क भी वापस कर दिया जाता है.

लोक अदालतों का आयोजन

लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम, सिविल मामले, पारिवारिक मामले, चेक बाउंस संबंधित मामले और अन्य अपराधिक मामले लोक अदालत में पहुंचे थे. लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए 18 सीटों का गठन किया गया था. इस लोक अदालत में सुनवाई के लिए कुल 902 मामलों का निस्तारण किया गया. इस दौरान एक करोड़ पांच लाख बारह रुपए पर समझौता हुआ. वहीं, लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्टेरिक के बैंक रिकवरी के मामले भी निस्तारित किए गए. इसमें 182 प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया गया. इसके साथ ही एक करोड़ 55 हजार 55 रुपए की रिकवरी की गई.

ये भी पढे़ं: रुद्रप्रयाग: अराजक तत्वों ने वाहनों में की तोड़फोड़, 'खाकी' की सुस्त चाल से व्यापारियों में रोष

जिला जज ने बताया कि पूरे देश सहित उत्तराखंड में भी राष्ट्रीय लोक अदालत के निर्देश पर सभी न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में सुलह समझौते के मामले निपटाए जाएंगे, अभी तक देहरादून मुख्यालय में 400 मुकदमों का निस्तारण हो चुका है. इसके अलावा सभी बैंक भी लोक अदालत में आए हुए हैं. बैंकों के मामले में सुलह समझौते के आधार पर निपटाए जा रहे हैं. हर 2 महीने में इस तरह की लोक अदालत लगायी जाती है. ये लोग अदालत लोगों के लिए काफी लाभदायक है.

देहरादून: शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ऋषिकेश, विकासनगर, डोइवाला, चकराता और देहरादून की न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान लोक अदालत में 902 मुकदमों का निस्तारण किया गया.

जिला जज के अनुसार, लोक अदालतें सरल और त्वरित न्याय प्राप्त करने का एक प्रभावी माध्यम है. लोक अदालत में पक्षकार आपसी समझौते के आधार पर मामले का निस्तारण कर सकते हैं. ये आदेश अंतिम होते हैं और पक्षकारों को उनके द्वारा दिया गया न्याय शुल्क भी वापस कर दिया जाता है.

लोक अदालतों का आयोजन

लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम, सिविल मामले, पारिवारिक मामले, चेक बाउंस संबंधित मामले और अन्य अपराधिक मामले लोक अदालत में पहुंचे थे. लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए 18 सीटों का गठन किया गया था. इस लोक अदालत में सुनवाई के लिए कुल 902 मामलों का निस्तारण किया गया. इस दौरान एक करोड़ पांच लाख बारह रुपए पर समझौता हुआ. वहीं, लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्टेरिक के बैंक रिकवरी के मामले भी निस्तारित किए गए. इसमें 182 प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया गया. इसके साथ ही एक करोड़ 55 हजार 55 रुपए की रिकवरी की गई.

ये भी पढे़ं: रुद्रप्रयाग: अराजक तत्वों ने वाहनों में की तोड़फोड़, 'खाकी' की सुस्त चाल से व्यापारियों में रोष

जिला जज ने बताया कि पूरे देश सहित उत्तराखंड में भी राष्ट्रीय लोक अदालत के निर्देश पर सभी न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में सुलह समझौते के मामले निपटाए जाएंगे, अभी तक देहरादून मुख्यालय में 400 मुकदमों का निस्तारण हो चुका है. इसके अलावा सभी बैंक भी लोक अदालत में आए हुए हैं. बैंकों के मामले में सुलह समझौते के आधार पर निपटाए जा रहे हैं. हर 2 महीने में इस तरह की लोक अदालत लगायी जाती है. ये लोग अदालत लोगों के लिए काफी लाभदायक है.

Intro:शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ऋषिकेश विकासनगर डोईवाला चकराता और देहरादून की न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया गया।जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान लोक अदालत में 902 मुकदमों का निस्तारण किया गया।जिला जज की माने तो लोक अदालतें सरल व त्वरित न्याय प्राप्त करने का एक प्रभावी माध्य में लोक अदालत में पक्षकार आपसी समझौते के आधार पर मामले का निस्तारण कर सकते हैं।यह आदेश अंतिम होते हैं और पक्षकारों को उनके द्वारा दिया गया न्याय शुल्क भी वापस कर दिया जाता है।


Body:लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम, सिविल मामले, पारिवारिक मामले, चेक बाउंस संबंधित मामले और अन्य अपराधिक मामले लोक अदालत में पहुंचे थे। लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए 18 सीटों का गठन किया गया था।इस लोक अदालत में सुनवाई के लिए कुल 902 मामलों का निस्तारण किया इस दौरान एक करोड पांच लाख बारह रुपए पर आप से समझौता हुआ। वहीं लोक अदालत में प्री लिटिगेशन स्टेरिक के बैंक रिकवरी के मामले भी निस्तारित किए गए। इसमें 182 प्री लिटिगेशन मामलों का निस्तारण आपसे समझौते के आधार पर किया गया और एक करोड़ 55 हजार 55 रुपय की रिकवरी की गई।


Conclusion:जिला जज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरे देश सहित उत्तराखंड में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का सभी न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।लोक अदालत में सुलह समझौते के मामले निपटाए जाएंगे अभी तक देहरादून मुख्यालय में 400 मुकदमों का निस्तारण हो चुका हैं।इसके अलावा सभी बैंक भी लोक अदालत में आए हुए हैं बैंकों के मामले में सुलह समझौते के आधार पर निपटाया जा रहे हैं और हर 2 महीने में इस तरह की लोक अदालत लगाई जाती है और यह लोग अदालत लोगो के लिए काफी लाभदायक है क्योंकि ऐसे मामले जो लोक अदालत में तय होते हैं उनकी कोई अपील नहीं होती साथ ही धन की भी बचत होती है।

बाइट- प्रशांत जोशी(जिला जज)

बाइट ओर विसुल मेल किये है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.