देहरादून: रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज आयोजन को लेकर अचानक गुरुवार आयोजनकर्ताओं ने देहरादून एसएसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की. एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी बड़े आयोजन के लिए पहले से ही सभी तरह की तैयारियां पूरी कर रूपरेखा बनाई जाती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब अंतिम समय पर जिस तरह से पुलिस सुरक्षा मांग की गई है, उससे प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
देहरादून जिले में पहले से ही पुलिस फोर्स की कमी है. ऐसे में अब अचानक अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट आयोजन की तमाम तरह की सुरक्षा के लिए बंदोबस्त करना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है. एसएसपी ने कहा इस विषय को लेकर उन्होंने आयोजकों को देहरादून जिलाधिकारी के समक्ष जाने को कहा है. ऐसे में अब जिलाधिकारी के माध्यम से ही किसी बात का निर्णय लिया जाएगा. जिसके बाद ही मैच के लिए पुलिस व्यवस्था को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
पढे़ं-सचिन-भज्जी-युवी सहित लगना है दिग्गजों का जमावड़ा, पुलिस को जानकारी नहीं, हो न जाए बड़ा SCAM
क्रिकेट आयोजन की चर्चा मीडिया पर, लेकिन प्रशासन था बेख़बर: रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज को लेकर देहरादून के रायपुर स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 21 सितंबर से 26 सितंबर तक देशभर के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मैच आयोजन करने की बात मीडिया के माध्यम से सामने आई. हैरानी की बात यह रही की इस आयोजन के विषय में गुरुवार से पहले प्रशासन को भी कोई जानकारी नहीं दी गई.
इतना ही नहीं इस क्रिकेट आयोजन को लेकर अफवाहों की भी बात सामने आयी. जिसके बाद आयोजनकर्ताओं ने गुरुवार को पुलिस और प्रशासन से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने प्रार्थना पत्र के माध्यम से सुरक्षा की मांग की.
इस मामले में देहरादून एसएससी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dehradun Dalip Singh Kunwar) ने कहा इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए कम से कम एक महीना पहले से तैयारियां होती हैं. देश विदेश के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी इस आयोजन में आने की बात कही गई है. जिसको लेकर तमाम तरह के सुरक्षा के मानक तैयार किए जाते हैं, जो अंतिम समय में करना बेहद मुश्किल है.
कोविड सेंटर के चलते रायपुर स्टेडियम मैच के लिए भी नहीं तैयार: एसएसपी दलीप सिंह कुवर ने कहा प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैच कराने की हालत में नहीं है. कोरोनाकाल में इस स्टेडियम को कोविड-19 सेंटर बनाया गया था. जिसके चलते वहां पर अव्यवस्था फैली है. अब अचानक क्रिकेट आयोजकों द्वारा मैच के शेड्यूल दिया गया है.
ऐसे में कल तक ही मैच आयोजन की सुरक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी. एसएसपी ने यह भी साफ तौर पर कहा कि इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन की सूचना अंतिम समय में देना कदापि उचित नहीं है.