ऋषिकेश: लंबी खींचतान के बाद आखिरकार चारधाम यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति का गठन हो गया है. इस बार सात कंपनियों ने मिलकर रोटेशन व्यवस्था समिति का गठन किया है. रोटेशन का अध्यक्ष संजय शास्त्री को बनाया गया है. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी चारधाम यात्रा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित होगी.
चारधाम यात्रा से पहले आखिरकार चारधाम रोटेशन व्यवस्था समिति का गठन हो गया है. रोटेशन व्यवस्था समिति के गठन को लेकर सात कंपनियों ने अपनी सहमति जताई है, अभी भी दो कंपनियां रोटेशन व्यवस्था समिति से बाहर हैं.
रोटेशन व्यवस्था समिति के प्रतिनिधि मदन कोठारी ने बताया कि अभी तक बस कंपनियों के द्वारा रोटेशन व्यवस्था समिति बनाने को लेकर सहमति नहीं बन रही थी, लेकिन अब एक बार फिर से रोटेशन का गठन सात कंपनियों को मिलाकर हो गया है, जबकि अभी दो कंपनियों ने अपनी सहमति नहीं जताई है. उनसे भी इस विषय में वार्ता जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि रोटेशन व्यवस्था समिति का अध्यक्ष संजय शास्त्री को बनाया गया है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा पर महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढ़ाई कारोबारियों की चिंता
बता दें कि संजय शास्त्री 11वीं बार रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष बने हैं. दरअसल, गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की नौ कंपनियों को मिलाकर चारधाम यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति का गठन किया जाता था, लेकिन इस बार सात कंपनियों ने ही रोटेशन व्यवस्था समिति के गठन में अपनी हामी भरी है.