ETV Bharat / state

किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है जैविक खेती, मुनाफे के साथ ही बीमारियों से भी मिली निजात - उत्तराखंड न्यूज

जैविक खेती का भविष्य उज्ज्वल दिखाई दे रहा है. तेजी से किसान इसकी ओर अग्रसर हो रहे हैं.राज्य सरकार भी इस संबंध में प्रोत्साहित कर रही है. सरकार की तरफ से निशुल्क रजिस्ट्रेशन किसानों का हो रहा है.

जैविक खेती
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 6:03 PM IST

डोइवालाः क्षेत्र के किसानों के लिए जैविक खेती वरदान साबित हो रही है. किसान अब जैविक खेती की ओर मुड़ रहे हैं. जीरो लागत की खेती होने से किसानों का अच्छा खासा लाभ मिल रहा है. डोइवाला में जैविक खेती का चलन तेजी से बढ़ कहा है. गौरतलब है कि कुछ किसान मुनाफा कमाने के चक्कर में रासायनिक खादों का जमकर प्रयोग कर रहे हैं, वहीं डोइवाला के शिमलाश ग्रांट के सैकड़ों किसान रासायनिक खादों को छोड़कर जैविक खादों का प्रयोग कर फसलें तैयार कर रहे हैं, जिससे किसानों को इन फसलों का अच्छा मुनाफा मिल रहा है साथ ही बीमारियों से भी निजात मिल रही है.


किसान उम्मेद बोरा ने बताया कि वे 2002 से जैविक खाद तैयार कर फसलों में डाल रहे हैं और उनके साथ सैकड़ों किसान जुड़कर जैविक खादों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन खादों से उनकी फसलें अच्छा मुनाफा दे रही हैं. बोरा ने बताया कि वह जैविक धाद से गन्ना, आलू, प्याज, गेहूं, सब्जी, हल्दी लहसुन अरबी आदि फसलें कर रहे हैं.

undefined


बोरा ने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार की तरफ से निशुल्क रजिस्ट्रेशन किसानों का हो रहा है. जैविक खेती का भविष्य उज्ज्वल दिखाई दे रहा है. सरकार 15 करोड़ की राशि जैविक किसानों को देने जा रही है.जैविक खादों से तैयार फसल की कीमत मार्केट से ज्यादा मिल रही है. जैविक खादों का प्रयोग करने से बीमारियों का खतरा होने का डर भी कम हो जाता है.

उत्तराखंड के किसान तेजी से जैविक खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं.


जैविक खाद उत्पाद के फील्ड ऑफिसर टीकाराम उनियाल ने बताया कि जैविक खाद का प्रयोग करने वाले किसान बढ़ रहे हैं. वर्तमान में डोइवाला ब्लॉक में 180 किसान जैविक खेती कर रहे हैं और 160 हेक्टेयर में जैविक खेती की जा रही है. उन्होंने बताया कि जैविक खेती की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.


हर हफ्ते देहरादून के किसान भवन में जैविक खेती से तैयार उत्पादों की स्टाल लगाए जाते हैं. वर्तमान में धान, गेहूं ,गन्ना के अलावा हब्स जिसमें फईम ,ऑर्गेनो ,पार्सले ,डील, मारजोराम ,कैमोमाइल, लेमन ग्रास, मिंट ,चंदन ,आलू ,गोभी, ब्रोकली आदि फसलें तैयार की जा रही हैं. सरकार भी इन फसलों को बढ़ावा दे रही है.

डोइवालाः क्षेत्र के किसानों के लिए जैविक खेती वरदान साबित हो रही है. किसान अब जैविक खेती की ओर मुड़ रहे हैं. जीरो लागत की खेती होने से किसानों का अच्छा खासा लाभ मिल रहा है. डोइवाला में जैविक खेती का चलन तेजी से बढ़ कहा है. गौरतलब है कि कुछ किसान मुनाफा कमाने के चक्कर में रासायनिक खादों का जमकर प्रयोग कर रहे हैं, वहीं डोइवाला के शिमलाश ग्रांट के सैकड़ों किसान रासायनिक खादों को छोड़कर जैविक खादों का प्रयोग कर फसलें तैयार कर रहे हैं, जिससे किसानों को इन फसलों का अच्छा मुनाफा मिल रहा है साथ ही बीमारियों से भी निजात मिल रही है.


किसान उम्मेद बोरा ने बताया कि वे 2002 से जैविक खाद तैयार कर फसलों में डाल रहे हैं और उनके साथ सैकड़ों किसान जुड़कर जैविक खादों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन खादों से उनकी फसलें अच्छा मुनाफा दे रही हैं. बोरा ने बताया कि वह जैविक धाद से गन्ना, आलू, प्याज, गेहूं, सब्जी, हल्दी लहसुन अरबी आदि फसलें कर रहे हैं.

undefined


बोरा ने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार की तरफ से निशुल्क रजिस्ट्रेशन किसानों का हो रहा है. जैविक खेती का भविष्य उज्ज्वल दिखाई दे रहा है. सरकार 15 करोड़ की राशि जैविक किसानों को देने जा रही है.जैविक खादों से तैयार फसल की कीमत मार्केट से ज्यादा मिल रही है. जैविक खादों का प्रयोग करने से बीमारियों का खतरा होने का डर भी कम हो जाता है.

उत्तराखंड के किसान तेजी से जैविक खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं.


जैविक खाद उत्पाद के फील्ड ऑफिसर टीकाराम उनियाल ने बताया कि जैविक खाद का प्रयोग करने वाले किसान बढ़ रहे हैं. वर्तमान में डोइवाला ब्लॉक में 180 किसान जैविक खेती कर रहे हैं और 160 हेक्टेयर में जैविक खेती की जा रही है. उन्होंने बताया कि जैविक खेती की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.


हर हफ्ते देहरादून के किसान भवन में जैविक खेती से तैयार उत्पादों की स्टाल लगाए जाते हैं. वर्तमान में धान, गेहूं ,गन्ना के अलावा हब्स जिसमें फईम ,ऑर्गेनो ,पार्सले ,डील, मारजोराम ,कैमोमाइल, लेमन ग्रास, मिंट ,चंदन ,आलू ,गोभी, ब्रोकली आदि फसलें तैयार की जा रही हैं. सरकार भी इन फसलों को बढ़ावा दे रही है.

Intro:डोईवाला

जहां कुछ किसान मुनाफा कमाने के चक्कर में रासायनिक खादों का जमकर प्रयोग कर रहे हैं वहीं डोईवाला के शिमलाश ग्रांट के सैकड़ों किसान रासायनिक खादों को छोड़कर जैविक खादों का प्रयोग कर फसलें तैयार कर रहे हैं जिससे किसानों को इन फसलों का अच्छा मुनाफा मिल रहा है वहीं बीमारियों से भी निजात मिल रही है ।


Body:किसान उम्मेद बोरा ने बताया कि वे पिछले 2002 से जैविक खाद तैयार कर फसलों में डाल रहे हैं और उनके साथ सैकड़ों किसान जुड़कर जैविक खादों का इस्तेमाल कर रहे हैं और इन खातों से उनकी फसले अच्छा मुनाफा दे रही हैं उम्मेद बोरा ने बताया कि वह जैविक धान गन्ना आलू प्याज गेहूं व सब्जी हल्दी लहसुन अरबी आदि फसलें तैयार कर रहे हैं किसान उम्मेद बोरा ने बताया कि जैविक खाद की वजह से सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है और सरकार की तरफ से निशुल्क रजिस्ट्रेशन किसानों का हो रहा है और जैविक खेती का भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है और सरकार 15 करोड़ की राशि जैविक किसानों के लिए देने जा रही है और जैविक खादों से तैयार फसल की कीमत मार्केट से ज्यादा मिल रही है और इन जैविक खादों से तैयार फसलों के प्रयोग करने से बीमारियों के खतरा होने का डर भी कम हो जाता है ।


Conclusion:जैविक खाद उत्पात के फील्ड ऑफिसर टीकाराम उनियाल ने बताया कि जैविक खाद का प्रयोग करने वाले किसान बढ़ रहे हैं वर्तमान में डोईवाला ब्लॉक में 180 किसान जैविक खेती कर रहे हैं और 160 हेक्टेयर में जैविक खेती की जा रही है और 180 किसानों ने जैविक खेती करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है वहीं जैविक खेती की कई योजनाएं चलाई जा रही है और हर हफ्ते देहरादून के किसान भवन में जैविक खेती से तैयार उत्पादों की हॉट लगाई जाती है वर्तमान में धान, गेहूं ,गन्ना के अलावा हब्स जिसमें फईम ,ऑर्गेनो ,पार्सले ,डील, मारजोराम ,कैमोमाइल, लेमन ग्रास, मिंट ,चंदन ,आलू ,गोभी, ब्रोकली आदि फसलें तैयार की जा रही हैं। और सरकार भी इन फसलों को बढ़ावा दे रही है

बाईट। किसान उम्मेद बोरा
बाईट टिका राम उनियाल फील्ड ऑफिसर जैविक उत्पाद
ptc
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.