ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ऑनलाइन होगी विश्वविद्यालयों की पढ़ाई, 21 अप्रैल से कक्षाएं

उच्च शिक्षा में तमाम विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को भी ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. अपर सचिव अहमद इकबाल की तरफ से जारी आदेश में 21 अप्रैल 2020 से प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश जारी किए गए.

लॉकडाउन में स्कूल और कॉलेज समाचार ,impact of lockdown on education
लॉकडाउन के दौरान बाधित नहीं होगी उच्ज शिक्षा.
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 12:55 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस महामारी को लेकर लॉकडाउन ने तमाम शैक्षणिक संस्थानों पर ताले लटका दिए हैं. ऐसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. इसी को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग को अब ऑनलाइन क्लासेज चलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हालांकि स्कूली शिक्षा के लिए पहले ही ऑनलाइन क्लासेस स्कूलों द्वारा शुरू की जा चुकी हैं, लेकिन अब उच्च शिक्षा में तमाम विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को भी ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

अपर सचिव अहमद इकबाल की तरफ से जारी आदेश में 21 अप्रैल 2020 से प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश जारी किए गए. ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए स्काइप, गूगल मीट समेत दूसरे ऑनलाइन साधनों का उपयोग करने के लिए भी कहा गया है. प्राचार्य और प्राध्यापकों को छात्रों को दूरभाष या दूसरे संसाधनों के जरिए समय सारणी पहुंचाने के भी आदेश हुए हैं.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में फंसे बिहार के 11 श्रमिक, क्वारंटाइन के बाद भी नहीं मिली घर जाने की अनुमति

इंटरनेट की सुविधा ना होने पर ऑफलाइन सेशन को ऑडियो वीडियो भी रिकॉर्ड कर इसका प्रसारण आवश्यकतानुसार करने के लिए भी कहा गया है. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रदेश को लॉकडाउन की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में तमाम सेक्टर्स के साथ शैक्षणिक संस्थानों में भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है. प्रदेश में 24 मार्च 2020 से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं जिस कारण शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से बाधित हो रहा है.

देहरादून: कोरोना वायरस महामारी को लेकर लॉकडाउन ने तमाम शैक्षणिक संस्थानों पर ताले लटका दिए हैं. ऐसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. इसी को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग को अब ऑनलाइन क्लासेज चलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हालांकि स्कूली शिक्षा के लिए पहले ही ऑनलाइन क्लासेस स्कूलों द्वारा शुरू की जा चुकी हैं, लेकिन अब उच्च शिक्षा में तमाम विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को भी ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

अपर सचिव अहमद इकबाल की तरफ से जारी आदेश में 21 अप्रैल 2020 से प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश जारी किए गए. ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए स्काइप, गूगल मीट समेत दूसरे ऑनलाइन साधनों का उपयोग करने के लिए भी कहा गया है. प्राचार्य और प्राध्यापकों को छात्रों को दूरभाष या दूसरे संसाधनों के जरिए समय सारणी पहुंचाने के भी आदेश हुए हैं.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में फंसे बिहार के 11 श्रमिक, क्वारंटाइन के बाद भी नहीं मिली घर जाने की अनुमति

इंटरनेट की सुविधा ना होने पर ऑफलाइन सेशन को ऑडियो वीडियो भी रिकॉर्ड कर इसका प्रसारण आवश्यकतानुसार करने के लिए भी कहा गया है. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रदेश को लॉकडाउन की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में तमाम सेक्टर्स के साथ शैक्षणिक संस्थानों में भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है. प्रदेश में 24 मार्च 2020 से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं जिस कारण शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से बाधित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.