देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच कराए जाने के आदेश से उत्तराखंड की सियासत गर्म हो गई है. जहां कांग्रेस सीधे-सीधे मुख्यमंत्री पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाकर इस्तीफा मांग रही है. वहीं, मुख्यमंत्री का कहना है कि इस न्यायिक मसले का हल भी न्यायालय के जरिए ही निकलेगा. लेकिन, विपक्ष सड़क पर उतरते हुए सीएम के इस्तीफे की मांग कर रहा है.
आम आदमी पार्टी का हमला
प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली, उमा सिसोदिया और रविंदर आनंद ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में सरकार पर जमकर हमला बोला. आप आदमी पार्टी ने कहा कि कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री को नैतिकता और पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. आम आदमी पार्टी ने काह कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री खुद आज भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. यदि मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं देते तो आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने पर मजबूर होगी.
अल्मोड़ा में आप का प्रदर्शन
अल्मोडा़ में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है. आम आदमी के पार्टी का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड के इतिहास में यह पहला मामला है, जहां कोर्ट ने किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री को नैतिकता और पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'कानून की गलती' सुधारने के लिए SC गई उत्तराखंड सरकार, एसएलपी दायर
ऋषिकेश में कांग्रेस का प्रदर्शन
नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश के बाद अब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. कांग्रेस मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी क्रम में ऋषिकेश में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका और इस्तीफे की मांग की है.
हरिद्वार में आप का प्रदर्शन
हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आप नेता हेमा भण्डारी का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड के इतिहास में यह पहला मामला है. जहां कोर्ट ने किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. ऐसे में पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जब से मुख्यमंत्री बने तब से लगातार आरोपो से घिरे हैं. उनके खुद के विधायक उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.
यूकेडी का हमला
श्रीनगर में उतराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है.