देहरादून/हल्द्वानी: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भेंट कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य के मुख्यमंत्री 4 साल से कम समय पर रहे. इस पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधते हुए त्रिवेंद्र रावत को नाकारा मुख्यमंत्री बताया. कांग्रेस का कहना है कि इसके बाद जो भी सीएम बनेगा वह इससे भी ज्यादा नाकारा साबित होगा.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने त्रिवेंद्र रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत प्रदेश वासियों के ऊपर थोपे गए मुख्यमंत्री थे. इसके बाद जो भी मुख्यमंत्री बनेगा वह डबल नाकारा होगा, क्योंकि भाजपा के पास ना ही दिशा और ना ही दृष्टि है. यही कारण रहा कि प्रदेश इन 4 सालों में बुरे हालातों से गुजरा. इसमें सिर्फ त्रिवेंद्र रावत का दोष ही नहीं बल्कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का भी कसूर है. आखिर में 4 साल बाद 2022 की हार को देखते हुए भाजपा ने सीएम बदल दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए भी कहा कि पीएम मोदी प्रदेश में धार्मिक आडंबर करते हुए ध्यान करने गुफा में आए, ताकि देश में वोट बटोरे जा सके. लेकिन प्रदेश की बदहाली को उन्होंने बार-बार नजरअंदाज कर दिया.
सीएम बदलने से प्रदेश को कोई फायदा नहीं- इंदिरा हृदयेश
त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि मुख्यमंत्री के बदलने से कोई फायदा होने वाला नहीं है, क्योंकि यहां की जनता और सर्वे में मुख्यमंत्री पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं. आगे चाहे कोई भी मुख्यमंत्री आ जाए बीजेपी को कोई फायदा होने वाला नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि गैरसैंण को कमिश्नरी बनाना लोगों में नाराजगी रही है. हाईकमान ने भी इसको संज्ञान में लिया है, जिसके बाद उनको इस्तीफा देना पड़ा है.
पढ़ें- 4 साल पूरा होने से 9 दिन पहले सीएम पद से त्रिवेंद्र का इस्तीफा, बोले- 'दिल्ली' से पूछिए जवाब
सीएम पद का चेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा- बेहड़
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब विपक्ष चुटकी ले रहा है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि चेहरा बदल कर कुछ होने वाला नहीं है. त्रिवेंद्र सरकार द्वारा पिछले चार सालों में प्रदेश में कोई भी विकास नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं में जो असन्तोष व्याप्त था, उसमें पर्दा डालने के लिए भाजपा हाईकमान द्वारा चेहरा बदला जा रहा है. भाजपा प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का जाना तय है. उन्होंने डिप्टी सीएम बनाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब उनके द्वारा तराई से डिप्टी सीएम बनाने की मांग रखी थी, तब सबसे अधिक दर्द भाजपा को हुआ था. अब भाजपा के अंदर डिप्टी सीएम बनाने की मांग भी की जा रही है.
पढ़ें- सीएम से कार्यवाहक तक, जानें- कैसा रहा त्रिवेंद्र सिंह रावत का मंगल 'वार'
जनता का समय बर्बाद किया- दीपक बलुटिया
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री रहते हुए पिछले 4 सालों से प्रदेश की जनता का समय बर्बाद किया है. ऐसे में आने वाले मुख्यमंत्री से भी उत्तराखंड की जनता को कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि उत्तराखंड बीजेपी के पास कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. दीपक बलुटिया ने कहा है कि अगले साल चुनावी वर्ष है. ऐसे में नए मुख्यमंत्री बदलकर कोई करिश्माई बीजेपी नहीं कर पाएगी, इसके उलट में बीजेपी को अब भारी नुकसान होने जा रहा है.
नाकामी के चलते देना पड़ा इस्तीफा- सपा
समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने कहा है कि जिस तरह से प्रदेश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने नाकामयाबी के चलते इस्तीफा देना पड़ा है. ऐसे में अब बीजेपी के लिए बड़ी शर्म की बात है, जो पिछले 4 साल के शासनकाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री खंड के जनता के लिए कुछ भी नहीं कर पाए हैं. आज बीजेपी के शीर्ष नेताओं को मजबूरन उनको हटाना पड़ा है.