ETV Bharat / state

सोमवार से दून अस्पताल में शुरू होंगे ऑपरेशन, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा - देहरादून मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

कोरोना महामारी के चलते 11 महीनों पहले दून अस्पताल में ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. अब प्रदेश में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार को देखते हुए दून अस्पताल प्रशासन सोमवार से ओटी खोलने जा रहा है.

मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा
मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 10:36 PM IST

देहरादून: लंबे समय से ऑपरेशन के लिए इंतजार कर रहे मरीजों के लिए सोमवार को दून अस्पताल में ओटी खोल दी जाएगी. दरअसल दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय को कोरोना के चलते 11 माह पूर्व कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया था. जिसके बाद अस्पताल में मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो रहे थे, अब जबकि कोरोना का संक्रमण काफी हद तक कम हो गया है. ऐसे में अस्पताल अपने पुराने स्वरूप की ओर लौटने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

अस्पताल में अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए इससे पहले ओपीडी और आईपीडी शुरू कर दी है. अब सोमवार से ऑपरेशन भी शुरू हो जाएंगे, लेकिन कोविड के भय से लोग अस्पताल की ओर पूर्व की भांति नहीं पहुंच रहे हैं. इसको लेकर दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना का कहना है कि मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अस्पताल में सामान्य और कोरोना मरीजों की व्यवस्थाएं अलग अलग की गई है.

दून अस्पताल में शुरू होंगे ऑपरेशन

ये भी पढ़ें: MLA चीमा को मंत्री यशपाल आर्य ने दी नसीहत, कहा- CM के सामने रखें अपनी बात

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड मरीजों के एक्टिव केस कम हो गए हैं, ऐसे में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए अलग इमारत में इलाज की व्यवस्थाएं की है. प्राचार्य का कहना है कि यह नजर आ रहा है कि लोगों के भीतर अभी कोरोना का भय अभी गया नहीं है. अस्पताल प्रबंधन उन्हें यह बताना चाहता है कि मरीज अस्पताल पहुंचने में घबराए नहीं. कोई भी मरीज अस्पताल में पहुंचकर बेझिझक अपना इलाज और ऑपरेशन करवा सकता है.

देहरादून: लंबे समय से ऑपरेशन के लिए इंतजार कर रहे मरीजों के लिए सोमवार को दून अस्पताल में ओटी खोल दी जाएगी. दरअसल दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय को कोरोना के चलते 11 माह पूर्व कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया था. जिसके बाद अस्पताल में मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो रहे थे, अब जबकि कोरोना का संक्रमण काफी हद तक कम हो गया है. ऐसे में अस्पताल अपने पुराने स्वरूप की ओर लौटने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

अस्पताल में अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए इससे पहले ओपीडी और आईपीडी शुरू कर दी है. अब सोमवार से ऑपरेशन भी शुरू हो जाएंगे, लेकिन कोविड के भय से लोग अस्पताल की ओर पूर्व की भांति नहीं पहुंच रहे हैं. इसको लेकर दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना का कहना है कि मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अस्पताल में सामान्य और कोरोना मरीजों की व्यवस्थाएं अलग अलग की गई है.

दून अस्पताल में शुरू होंगे ऑपरेशन

ये भी पढ़ें: MLA चीमा को मंत्री यशपाल आर्य ने दी नसीहत, कहा- CM के सामने रखें अपनी बात

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड मरीजों के एक्टिव केस कम हो गए हैं, ऐसे में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए अलग इमारत में इलाज की व्यवस्थाएं की है. प्राचार्य का कहना है कि यह नजर आ रहा है कि लोगों के भीतर अभी कोरोना का भय अभी गया नहीं है. अस्पताल प्रबंधन उन्हें यह बताना चाहता है कि मरीज अस्पताल पहुंचने में घबराए नहीं. कोई भी मरीज अस्पताल में पहुंचकर बेझिझक अपना इलाज और ऑपरेशन करवा सकता है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.