ETV Bharat / state

खनन पोर्टल में ऑनलाइन फर्जीवाड़ा, एसटीएफ ने गिरोह के पांचवें अभियुक्त को किया गिरफ्तार - dehradun news

खनन के सरकारी पोर्टल का ऑनलाइन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. वहीं, उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरोह के पांचवें अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

dehradun news
dehradun news
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 4:44 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड खनन विभाग के सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन फर्जीवाड़ा कर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर अवैध खनन गोरखधंधे में एसटीएफ टीम ने एक और 45 वर्षीय गगन त्यागी नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभी तक इस गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं.

ज्ञात हो कि इससे पहले गगन त्यागी, अनिल कुमार सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही ऐसे ऑनलाइन अवैध खनन के कारोबार में कई अहम डिजिटल दस्तावेज सबूत एकत्र कर कार्रवाई की गई है. बुधवार गिरफ्तार किए गए गगन त्यागी पुत्र विनोद कुमार त्यागी के कब्जे से ऑनलाइन पोर्टल फर्जीवाड़े के कई इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज, फर्जी रॉयल्टी और रवाना के साथ-साथ जीएसटी संबंधित फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं. वहीं, ऑनलाइन खनन पोर्टल में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का सदस्य गगन त्यागी मूल रूप से भैरव मंदिर कनखल, हरिद्वार का रहने वाला बताया जा रहा है.

बता दें कि 14 जुलाई 2020 को खनन विभाग भूतों नोडल अधिकारी रश्मि प्रधान द्वारा साइबर पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन खनन होटल में फर्जीवाड़ा के शिकायत दर्ज कराई गई थी. प्रारंभिक जांच पड़ताल में साक्षर सबूत सामने आने के बाद साइबर व एसटीएफ पुलिस संयुक्त कार्रवाई करते हुए खनन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर काफी समय से कार्रवाई कर रही है.

अभी तक की जांच पड़ताल में जानकारी सामने आई कि खनन विभाग के ही रमन्ना पोर्टल के माध्यम से एक फर्जी आईडी संख्या M061 02325 का प्रयोग अवैध खनन के लिए किया जा रहा था. इतना ही नहीं फर्जीवाड़ा करने वाला गिरोह ऑनलाइन पोर्टल की आईडी से डाटा लगातार डिलीट कर उसे नष्ट करता था. STF ने इस मामले में फर्जी आईडी के आधार पर विक्रम सिंह बिष्ट नाम से ऑनलाइन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन होना पाया. इसी फर्जीवाड़े के आधार पर खनन से जुड़े कई लोगों की जानकारी भी सामने आई.

ये भी पढ़ेंः महिला पार्षद ने निगम के ठेकेदार पर लगाये गंभीर आरोप, मामला दर्ज

फिलहाल, एसटीएफ साइबर पुलिस के सहयोग से खनन विभाग की ऑनलाइन पोर्टल में फर्जीवाड़ा कर अवैध रॉयल्टी वसूलने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार इस फर्जीवाड़े में कुछ एक खनन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है.

देहरादूनः उत्तराखंड खनन विभाग के सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन फर्जीवाड़ा कर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर अवैध खनन गोरखधंधे में एसटीएफ टीम ने एक और 45 वर्षीय गगन त्यागी नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभी तक इस गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं.

ज्ञात हो कि इससे पहले गगन त्यागी, अनिल कुमार सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही ऐसे ऑनलाइन अवैध खनन के कारोबार में कई अहम डिजिटल दस्तावेज सबूत एकत्र कर कार्रवाई की गई है. बुधवार गिरफ्तार किए गए गगन त्यागी पुत्र विनोद कुमार त्यागी के कब्जे से ऑनलाइन पोर्टल फर्जीवाड़े के कई इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज, फर्जी रॉयल्टी और रवाना के साथ-साथ जीएसटी संबंधित फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं. वहीं, ऑनलाइन खनन पोर्टल में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का सदस्य गगन त्यागी मूल रूप से भैरव मंदिर कनखल, हरिद्वार का रहने वाला बताया जा रहा है.

बता दें कि 14 जुलाई 2020 को खनन विभाग भूतों नोडल अधिकारी रश्मि प्रधान द्वारा साइबर पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन खनन होटल में फर्जीवाड़ा के शिकायत दर्ज कराई गई थी. प्रारंभिक जांच पड़ताल में साक्षर सबूत सामने आने के बाद साइबर व एसटीएफ पुलिस संयुक्त कार्रवाई करते हुए खनन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर काफी समय से कार्रवाई कर रही है.

अभी तक की जांच पड़ताल में जानकारी सामने आई कि खनन विभाग के ही रमन्ना पोर्टल के माध्यम से एक फर्जी आईडी संख्या M061 02325 का प्रयोग अवैध खनन के लिए किया जा रहा था. इतना ही नहीं फर्जीवाड़ा करने वाला गिरोह ऑनलाइन पोर्टल की आईडी से डाटा लगातार डिलीट कर उसे नष्ट करता था. STF ने इस मामले में फर्जी आईडी के आधार पर विक्रम सिंह बिष्ट नाम से ऑनलाइन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन होना पाया. इसी फर्जीवाड़े के आधार पर खनन से जुड़े कई लोगों की जानकारी भी सामने आई.

ये भी पढ़ेंः महिला पार्षद ने निगम के ठेकेदार पर लगाये गंभीर आरोप, मामला दर्ज

फिलहाल, एसटीएफ साइबर पुलिस के सहयोग से खनन विभाग की ऑनलाइन पोर्टल में फर्जीवाड़ा कर अवैध रॉयल्टी वसूलने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार इस फर्जीवाड़े में कुछ एक खनन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.