देहरादून: अब चालकों को वाहन संबंधी कागजात अपने साथ लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सूबे की यातायात पुलिस अब आपके वाहन संबंधी सभी कागजातों को डिजिटल लॉकर में सेव करने जा रही है. इस डिजि लॉकर ऐप में आप अपना लाइसेंस, इंश्योरेंस और गाड़ी की आरसी अपलोड कर सकते हैं. साथ ही जरुरत पड़ने पर यातायात पुलिस को अपने मोबाइल पर ये सभी कागजात कभी भी कहीं भी दिखा सकते हैं. एसपी ट्रैफिक का कहना है कि DigiLocker को संबंध में यातायात पुलिस लोगों को जागरुक भी कर रही है.
पढ़ें- प्रीतम सिंह का आरोप- चुनाव प्रभावित करने के लिए केदारनाथ आए थे PM मोदी
अक्सर चालक अपने वाहन में सभी कागजात साथ लेकर चलते हैं. ऐसे में कई बार इन जरुरी दस्तावेजों के खोने का डर भी बना रहता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब वाहन स्वामी इन सभी जरुरी कागजातों को DigiLocker में अपलोड कर सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर कभी भी इन्हें अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कहीं भी दिखा सकते हैं. बता दें कि डिजि लॉकर कई साल पहले भारत सरकार की ओर से सेवा शुरू हुई थी और इस डिजि लॉकर में सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह के वाहनों के कागज डिजिटल फॉर्म में रखे जा सकते हैं.
वहीं, इस बारे में एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि DigiLocker भारत सरकार का ऐसा ऐप है. जिसमें सभी वाहन स्वामी अपना आधार कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस और गाड़ी की आरसी कर सकते हैं. ऐसे में चालक को कोई भी फिजिकल कागजात अपने पास रखने की जरुरत नहीं है. अगर किसी व्यक्ति ने अपने गाड़ी के कागज इस ऐप में अपलोड किए हैं. तो वह चेकिंग के दौरान यह कागजात अपने मोबाइल फोन या किसी अन्य डिवाइस पर इसे यातायात पुलिसकर्मी को दिखा सकता है. साथ ही डिजि लॉकर को लेकर पुलिस कर्मियों की एक वर्कशॉप की गई है. जिसके बाद यातायात पुलिस लोगों को इस संबंध में जागरुक करने के लिए अभियान चलाएगी.