देहरादून: कोरोना संकटकाल में प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, अब आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए भी महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत कर दी गई है. जिसके तहत जनपद देहरादून के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले 19 हजार से ज्यादा बच्चे अब ऑनलाइन क्लासेज का लाभ ले सकते हैं.
बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए ऑनलाइन क्लासेज एक विशेष कार्यक्रम के तहत शुरू की गई है. इस कार्यक्रम का नाम डिजिटल पेरेंट्स मार्गदर्शक कार्यक्रम है, जिसमें एक निजी समाजसेवी संस्था भी विभाग को सहयोग कर रही है. देहरादून जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए स्टडी मैटेरियल नौनिहालों के अभिभावकों को भेजा जा रहा है. ऐसे में अब घर बैठे ही इन व्हाट्सएप ऑडियो और वीडियो के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: श्रम बोर्ड में हुए कथित घोटाले पर आक्रमक कांग्रेस, धस्माना ने की सीबीआई जांच की मांग
वहीं, इस पूरे कार्यक्रम को लेकर समाजसेवी आकृति भट्ट का कहना है कि इस कार्यक्रम के शुरू होने से न सिर्फ नौनिहालों घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे. बल्कि इस कार्यक्रम के तहत अभिभावक भी बच्चों को घर पर ही बेहतर शिक्षा दे सकेंगे.