ETV Bharat / state

उत्तराखंड में विकसित होंगे एक हजार सेब के बगीचे - Instructions to Apple Federation to buy 10 thousand metric tons of apples

उत्तराखंड राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना (Uttarakhand State Integrated Cooperative Development Project) को लेकर सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में रावत ने एप्पल फेडरेशन (Apple Federation) को निर्देश दिए कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि ऋण योजना (Pandit Deendayal Upadhyay Agriculture Loan Scheme) के अंतर्गत एक हजार सेब के बगीचे विकसित किए जाए.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 8:56 PM IST

देहरादूनः गुरुवार को उत्तराखंड राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना (Uttarakhand State Integrated Cooperative Development Project) को लेकर सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) की अध्यक्षता में बैठक हुई.

बैठक में रावत ने एप्पल फेडरेशन (Apple Federation) को निर्देश दिए कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि ऋण योजना (Pandit Deendayal Upadhyay Agriculture Loan Scheme) के अंतर्गत एक हजार सेब के बगीचे विकसित किए जाए. साथ ही एक हजार पुराने सेब के बगीचों का सुदृढ़ीकरण किया जाए. फेडरेशन के जिलों के सभी निदेशकों को 100 सेब के बगीचे हर जिले में विकसित करने का लक्ष्य दिया गया है.

Dehradun
उत्तराखंड में विकसित होंगे हजार सेब के बगीचे

बीर सिंह नेगी औधोगिक सलाहकार

एप्पल फेडरेशन (Apple Federation) की बोर्ड में फैसला लिया गया कि उद्यान विभाग उत्तराखंड (Horticulture Department Uttarakhand) के पूर्व निदेशक बीर सिंह नेगी (Bir Singh Negi) को फेडरेशन में औधोगिक सलाहकार (industrial consultant) बनाया जाए, जिस पर सभी निवेशकों ने अपनी सहमति जताई. नेगी उद्यान विभाग के विशेषज्ञ रहे हैं. वह एप्पल फेडरेशन को विस्तार देने के लिए तकनीकी सलाह देंगे, जिससे सेबों के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने देहरादून के टैक्सी चालक हरिराम से की बात, वन नेशन, वन राशन कार्ड का बताया फायदा

14 नई कोऑपरेटिव सोसायटी बनेगी

राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के नोडल अधिकारी आनंद शुक्ल (Nodal Officer Anand Shukla) ने मीटिंग में जानकारी दी कि, उत्तराखंड में सेब के 17 कलस्टर बना दिए गए हैं. जिनमें 8 हजार किसानों को जोड़ा गया है. अभी और 14 नई कोऑपरेटिव सोसायटी बनाने का लक्ष्य रखा गया है जो कि प्रगती पर है. इन 14 समितियों से गढ़वाल मंडल-कुमाउं मंडल में 12 हजार सीमांत, लघु किसानों को जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है.

डायरेक्ट बेनेफिशरी ट्रांसफर

इस साल एप्पल फेडरेशन 17 कोऑपरेटिव समितियों के द्वारा पंजीकृत कृषक सदस्यों से सीधे सेब खरीदने की तैयारी कर रही है. जिसका भुगतान सीधे उन्हीं के खातों में किया जाएगा. सचिव सहकारिता और मुख्य कार्यक्रम निदेशक आर मीनाक्षी सुंदरम (R Meenakshi Sundaram) ने मीटिंग में फेडरेशन के एमडी और सचिव को निर्देशित किया कि, यह कार्य योजना त्वरित गति से 15 दिन के भीतर लागू की जाए. किसानों का सम्पूर्ण माल ग्रेड A, ग्रेड B, ग्रेड C खरीद कर किसानों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनेफिशरी ट्रांसफर) खातों में किया जाए.

बैठक में सहकारिता सचिव सुंदरम ने बताया कि उत्तरकाशी के झाला में उद्यान विभाग का जो कोल्ड स्टोरेज है, उसे फेडरेशन उपयोग में लाएगा. इसके लिए वह प्रमुख सचिव उद्यान से वार्ता करेंगे. कोल्ड स्टोरेज की क्षमता एक हजार मीट्रिक टन है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ, हरेला पर्व के तहत अरविंद पांडे ने रोपे पौधे

100 डेमोंसट्रेशन गार्डन होंगे तैयार

मंत्री धन सिंह रावत ने सेब फेडरेशन को निर्देश दिया कि अति शीघ्र उत्तराखंड के हर जिले में 100-100 डेमोंसट्रेशन गार्डन (Demonstration Garden) तैयार किए जाए. साथ ही उसकी प्रगति रिपोर्ट हर महीने मुझे दिखाई जाए. सेब फेडरेशन ने इस वर्ष सेब खरीदने का लक्ष्य 10 हजार मैट्रिक टन रखा है. जो मेंबर कॉपरेटिव से खरीदा जाएगा.

सभी समितियों से आए सेब किसानों व उनके पदाधिकारियों ने मीटिंग में बताया कि, उनको फसल वर्ष के दौरान खाद बीज हिमाचल से खरीद के लाना पड़ता है. जिससे उनको कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. मुखबा समिति के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि, फसल तुड़ाई के दौरान उसके ट्रांसपोर्टेशन के लिए खच्चरों का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें उनके द्वारा मांग की गई कि, इस वर्ष हमें ढक्कन वाली प्लास्टिक की क्रेट उपलब्ध कराई जाए. ताकि किसानों को बगीचे से रोड साइड तक सेब लाने में सुविधा हो सके

देहरादूनः गुरुवार को उत्तराखंड राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना (Uttarakhand State Integrated Cooperative Development Project) को लेकर सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) की अध्यक्षता में बैठक हुई.

बैठक में रावत ने एप्पल फेडरेशन (Apple Federation) को निर्देश दिए कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि ऋण योजना (Pandit Deendayal Upadhyay Agriculture Loan Scheme) के अंतर्गत एक हजार सेब के बगीचे विकसित किए जाए. साथ ही एक हजार पुराने सेब के बगीचों का सुदृढ़ीकरण किया जाए. फेडरेशन के जिलों के सभी निदेशकों को 100 सेब के बगीचे हर जिले में विकसित करने का लक्ष्य दिया गया है.

Dehradun
उत्तराखंड में विकसित होंगे हजार सेब के बगीचे

बीर सिंह नेगी औधोगिक सलाहकार

एप्पल फेडरेशन (Apple Federation) की बोर्ड में फैसला लिया गया कि उद्यान विभाग उत्तराखंड (Horticulture Department Uttarakhand) के पूर्व निदेशक बीर सिंह नेगी (Bir Singh Negi) को फेडरेशन में औधोगिक सलाहकार (industrial consultant) बनाया जाए, जिस पर सभी निवेशकों ने अपनी सहमति जताई. नेगी उद्यान विभाग के विशेषज्ञ रहे हैं. वह एप्पल फेडरेशन को विस्तार देने के लिए तकनीकी सलाह देंगे, जिससे सेबों के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने देहरादून के टैक्सी चालक हरिराम से की बात, वन नेशन, वन राशन कार्ड का बताया फायदा

14 नई कोऑपरेटिव सोसायटी बनेगी

राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के नोडल अधिकारी आनंद शुक्ल (Nodal Officer Anand Shukla) ने मीटिंग में जानकारी दी कि, उत्तराखंड में सेब के 17 कलस्टर बना दिए गए हैं. जिनमें 8 हजार किसानों को जोड़ा गया है. अभी और 14 नई कोऑपरेटिव सोसायटी बनाने का लक्ष्य रखा गया है जो कि प्रगती पर है. इन 14 समितियों से गढ़वाल मंडल-कुमाउं मंडल में 12 हजार सीमांत, लघु किसानों को जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है.

डायरेक्ट बेनेफिशरी ट्रांसफर

इस साल एप्पल फेडरेशन 17 कोऑपरेटिव समितियों के द्वारा पंजीकृत कृषक सदस्यों से सीधे सेब खरीदने की तैयारी कर रही है. जिसका भुगतान सीधे उन्हीं के खातों में किया जाएगा. सचिव सहकारिता और मुख्य कार्यक्रम निदेशक आर मीनाक्षी सुंदरम (R Meenakshi Sundaram) ने मीटिंग में फेडरेशन के एमडी और सचिव को निर्देशित किया कि, यह कार्य योजना त्वरित गति से 15 दिन के भीतर लागू की जाए. किसानों का सम्पूर्ण माल ग्रेड A, ग्रेड B, ग्रेड C खरीद कर किसानों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनेफिशरी ट्रांसफर) खातों में किया जाए.

बैठक में सहकारिता सचिव सुंदरम ने बताया कि उत्तरकाशी के झाला में उद्यान विभाग का जो कोल्ड स्टोरेज है, उसे फेडरेशन उपयोग में लाएगा. इसके लिए वह प्रमुख सचिव उद्यान से वार्ता करेंगे. कोल्ड स्टोरेज की क्षमता एक हजार मीट्रिक टन है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ, हरेला पर्व के तहत अरविंद पांडे ने रोपे पौधे

100 डेमोंसट्रेशन गार्डन होंगे तैयार

मंत्री धन सिंह रावत ने सेब फेडरेशन को निर्देश दिया कि अति शीघ्र उत्तराखंड के हर जिले में 100-100 डेमोंसट्रेशन गार्डन (Demonstration Garden) तैयार किए जाए. साथ ही उसकी प्रगति रिपोर्ट हर महीने मुझे दिखाई जाए. सेब फेडरेशन ने इस वर्ष सेब खरीदने का लक्ष्य 10 हजार मैट्रिक टन रखा है. जो मेंबर कॉपरेटिव से खरीदा जाएगा.

सभी समितियों से आए सेब किसानों व उनके पदाधिकारियों ने मीटिंग में बताया कि, उनको फसल वर्ष के दौरान खाद बीज हिमाचल से खरीद के लाना पड़ता है. जिससे उनको कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. मुखबा समिति के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि, फसल तुड़ाई के दौरान उसके ट्रांसपोर्टेशन के लिए खच्चरों का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें उनके द्वारा मांग की गई कि, इस वर्ष हमें ढक्कन वाली प्लास्टिक की क्रेट उपलब्ध कराई जाए. ताकि किसानों को बगीचे से रोड साइड तक सेब लाने में सुविधा हो सके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.