उत्तरकाशी: जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में दो छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक छात्र की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को अपने संरक्षण में ले लिया है. वहीं घटना बाद कॉलेजन में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही डीएम और एसपी ने पुलिस टीम को माहौल शांत रखने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- चमोली: गहरी खाई में गिरी मैक्स, चार लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में स्कूल की छुट्टी के दौरान कक्षा नौ के दो छात्रों में मारपीट हो गई. मारपीट की जानकारी मिलते ही जैसे ही शिक्षक मौके पर पहुंचे, तब तक एक छात्र गंभीर घायल हो चुका था. शिक्षकों ने घायल छात्र को पीएचसी मोरी पहुंचाया. जहां से छात्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां छात्र ने दम तोड़ दिया. वहीं छात्र की मौत के बाद से मोरी में तनाव का माहौल बना हुआ है. किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस- प्रशासन मौके पर डटी हुई है.
एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपी छात्र को पुलिस ने अपने सरक्षंण में ले लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. वहीं डीएम डॉ आशीष चौहान ने बताया कि छात्र की मौत की गंभीरता को देखते हुए किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए एसडीएम और अतिरिक्त पुलिस बल को मोरी भेजा गया है. जिससे किसी भी प्रकार की स्थिति को समय रहते संभाला जा सके.