ऋषिकेश: प्रदेशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. एम्स ऋषिकेश में देहरादून के भोगपुर निवासी एक 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि यह व्यक्ति 21 जुलाई को एम्स में भर्ती हुआ था. शख्स कोरोना, निमोनिया, हाईपरटेंशन और किडनी संबंधी बीमारियों से ग्रसित था. एम्स में भर्ती होने के बाद व्यक्ति का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया. रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी.
ये भी पढ़ें: पर्यावरणीय प्रभाव मसौदा मूल्यांकन रिपोर्ट अलोकतांत्रिक : कार्ति चिदंबरम
वहीं, जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस शख्स की हालत थोड़ा सीरियस होने पर उसे कोविड केयर वॉर्ड में वेंटीलेटर पर रखा गया था. तभी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान में लिए गए 8 कोरोना के सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.