ETV Bharat / state

देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड का मुख्य आरोपी प्रिंस बिहार से गिरफ्तार, अबतक 10 गिरफ्तारियां - देहरादून के ज्वैलरी शोरूम

Dehradun Jewellery Showroom Robbery Case देहरादून के ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में एक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम प्रिंस कुमार है, जिस पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. आरोपी प्रिंस को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसे अब देहरादून पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड ला रही है.

Dehradun Jewellery Showroom Robbery case
रिलांयस ज्वैलरी शोरूम लूटकांड
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2023, 8:23 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 8:17 PM IST

देहरादूनः बहुचर्चित ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को पुलिस ने बिहार के वैशाली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर दो लाख रुपए का इनाम रखा गया था. आरोपी प्रिंस कुमार को देहरादून पुलिस ने आज वैशाली कोर्ट में पेश किया. कोर्ट से आरोपी प्रिंस कुमार का ट्रांजिट रिमांड दून पुलिस को मिल गया है. अब आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है. जहां उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी. वहीं, अब तक लूट की घटना में शामिल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ज्वैलरी लूटकांड में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने खुद बिहार जाकर एडीजी एसटीएफ बिहार और एसएसपी वैशाली के साथ बैठक की थी. साथ ही उनके साथ समन्वय भी बनाया था. दून पुलिस ने 2 आरोपियों प्रिंस और विक्रम कुशवाहा पर 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. जिसके बाद पुलिस की टीमें बिहार और पश्चिम बंगाल में आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी.

इसी कड़ी में आज बिहार पुलिस ने देहरादून में ज्वैलरी शोरूम लूटकांड में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस को वैशाली से गिरफ्तार किया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून पुलिस की टीम आरोपी प्रिंस से घटना को लेकर पूछताछ करेगी. आरोपी को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है. अभी तक ज्वैलरी लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा अन्य 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ेंः ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में हाथ पैर मार रही पुलिस, एक महीने बाद भी न माल हुआ बरामद, न मुख्य आरोपी चढ़ा हत्थे

यूपी का गैंगस्टर तमंचे के साथ गिरफ्तारः वहीं, प्रेम नगर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शातिर गैंगस्टर को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो पहले उत्तर प्रदेश में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने अपने 7 साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाकर देवबंद से रामपुर मनिहारान, सहारनपुर में वाहनों की 10 लूट की घटना को अंजाम दे चुका है.

  • अपराधियों पर नकेल कसती दून पुलिस,उत्तर प्रदेश के शातिर गैंगस्टर को अवैध तमंचे तथा जिंदा कारतूस के साथ #दून_पुलिस ने किया गिरफ्तार

    अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जो पूर्व में उत्तर प्रदेश में लूट की कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम#UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice pic.twitter.com/32mISAXKvY

    — Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वाहनों की लूट के बाद आरोपी सहारनपुर में कटवा दिया करते थे. सभी ने देहरादून में कमरा लिया हुआ था और लूट करने के बाद देहरादून कमरे में आ जाते थे और मौज मस्ती किया करते थे. आरोपी का अमित है, जो सहारनपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ देहरादून समेत सहारनपुर में चार मुकदमे दर्ज हैं. अब आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

देहरादूनः बहुचर्चित ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को पुलिस ने बिहार के वैशाली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर दो लाख रुपए का इनाम रखा गया था. आरोपी प्रिंस कुमार को देहरादून पुलिस ने आज वैशाली कोर्ट में पेश किया. कोर्ट से आरोपी प्रिंस कुमार का ट्रांजिट रिमांड दून पुलिस को मिल गया है. अब आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है. जहां उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी. वहीं, अब तक लूट की घटना में शामिल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ज्वैलरी लूटकांड में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने खुद बिहार जाकर एडीजी एसटीएफ बिहार और एसएसपी वैशाली के साथ बैठक की थी. साथ ही उनके साथ समन्वय भी बनाया था. दून पुलिस ने 2 आरोपियों प्रिंस और विक्रम कुशवाहा पर 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. जिसके बाद पुलिस की टीमें बिहार और पश्चिम बंगाल में आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी.

इसी कड़ी में आज बिहार पुलिस ने देहरादून में ज्वैलरी शोरूम लूटकांड में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस को वैशाली से गिरफ्तार किया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून पुलिस की टीम आरोपी प्रिंस से घटना को लेकर पूछताछ करेगी. आरोपी को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है. अभी तक ज्वैलरी लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा अन्य 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ेंः ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में हाथ पैर मार रही पुलिस, एक महीने बाद भी न माल हुआ बरामद, न मुख्य आरोपी चढ़ा हत्थे

यूपी का गैंगस्टर तमंचे के साथ गिरफ्तारः वहीं, प्रेम नगर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शातिर गैंगस्टर को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो पहले उत्तर प्रदेश में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने अपने 7 साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाकर देवबंद से रामपुर मनिहारान, सहारनपुर में वाहनों की 10 लूट की घटना को अंजाम दे चुका है.

  • अपराधियों पर नकेल कसती दून पुलिस,उत्तर प्रदेश के शातिर गैंगस्टर को अवैध तमंचे तथा जिंदा कारतूस के साथ #दून_पुलिस ने किया गिरफ्तार

    अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जो पूर्व में उत्तर प्रदेश में लूट की कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम#UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice pic.twitter.com/32mISAXKvY

    — Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वाहनों की लूट के बाद आरोपी सहारनपुर में कटवा दिया करते थे. सभी ने देहरादून में कमरा लिया हुआ था और लूट करने के बाद देहरादून कमरे में आ जाते थे और मौज मस्ती किया करते थे. आरोपी का अमित है, जो सहारनपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ देहरादून समेत सहारनपुर में चार मुकदमे दर्ज हैं. अब आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Dec 14, 2023, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.