ETV Bharat / state

उत्तराखंड में गांजा तस्करी करने वाले बिहारी रैकेट का भंडाफोड़, 1 किलो माल के साथ एक गिरफ्तार

विकासनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत सेलाकुई में एक आरोपी को 1 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, सहसपुर पुलिस ने भी 6.87 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 4:36 PM IST

विकासनगर: थाना सेलाकुई पुलिस (Thana Selakui Police) ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान (Anti drug checking campaign) चलाया. इस दौरान पुलिस ने सेलाकुई क्षेत्र में एक संदिग्ध मोटर साइकिल (UK07 BN31 85) सवार को रोका, जिसके पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case registered against accused under NDPS Act) किया है. अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

बता दें कि थानाध्यक्ष सेलाकुई को सूचना मिली कि आसपास के क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम का गठन कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी विकास प्रजापति के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

पुलिस ने जानकारी दी कि अभियुक्त विकास प्रजापति पुत्र मेजर सिंह प्रजापति, हाल निवासी ग्राम भानवाला भाऊवाला, थाना सेलाकुई ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से बिहार का निवासी है. जो मलिन बस्ती में रहता है, बस्ती के लोग बिहार से गांजा की तस्करी (Ganja smuggling from Bihar) करते हैं. ये लोग बिहार से गांजा लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेचते हैं.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में मंदिर के पास जुआ खेल रहे 9 जुआरी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

अभियुक्त ने बताया कि वह गांजा को औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में मजदूरों, कंपनी वर्करों और छात्रों को बेचने के लिए जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20/60 में अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया. अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

वहीं, दूसरी ओर सहसपुर थाना पुलिस (Sahaspur Thana Police) ने भी फतेहपुर धर्मावाला सहसपुर से एक आरोपी को 6.87 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है. आरोपी की पहचान मुस्तफा पुत्र अब्दुल हमीद, निवासी छरबा, थाना सहसपुर के रूप में हुई है.

विकासनगर: थाना सेलाकुई पुलिस (Thana Selakui Police) ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान (Anti drug checking campaign) चलाया. इस दौरान पुलिस ने सेलाकुई क्षेत्र में एक संदिग्ध मोटर साइकिल (UK07 BN31 85) सवार को रोका, जिसके पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case registered against accused under NDPS Act) किया है. अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

बता दें कि थानाध्यक्ष सेलाकुई को सूचना मिली कि आसपास के क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम का गठन कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी विकास प्रजापति के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

पुलिस ने जानकारी दी कि अभियुक्त विकास प्रजापति पुत्र मेजर सिंह प्रजापति, हाल निवासी ग्राम भानवाला भाऊवाला, थाना सेलाकुई ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से बिहार का निवासी है. जो मलिन बस्ती में रहता है, बस्ती के लोग बिहार से गांजा की तस्करी (Ganja smuggling from Bihar) करते हैं. ये लोग बिहार से गांजा लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेचते हैं.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में मंदिर के पास जुआ खेल रहे 9 जुआरी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

अभियुक्त ने बताया कि वह गांजा को औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में मजदूरों, कंपनी वर्करों और छात्रों को बेचने के लिए जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20/60 में अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया. अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

वहीं, दूसरी ओर सहसपुर थाना पुलिस (Sahaspur Thana Police) ने भी फतेहपुर धर्मावाला सहसपुर से एक आरोपी को 6.87 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है. आरोपी की पहचान मुस्तफा पुत्र अब्दुल हमीद, निवासी छरबा, थाना सहसपुर के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.