देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज में इस बार चुनाव दिलचस्प होने वाला है. पिछले 12 सालों से जीत रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस बार दो धड़ों में बंट गई है. जहां एक ओर एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर सागर तोमर को छात्र संघ चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी के सहयोगी छात्र संगठन एबीवीपी के बागी छात्रों ने निखिल शर्मा को मैदान में उतार दिया है.
भारतीय विद्यार्थी परिषद से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी निखिल शर्मा का कहना है कि प्रशासन ने हमारी रैली को विफल करने के लिए पूरा दबाव बनाया था. हमारी रैली को रोककर समर्थकों के साथ मार पिटाई भी की गई. सोमवार को छात्रसंघ चुनाव होना है, ऐसे में सभी छात्रों का समर्थन उन्हें प्राप्त है. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. निखिल शर्मा को श्री राम दल ने भी अपना समर्थन दे दिया है. इस बार एबीवीपी के दो धड़ों में बंटना पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं दिख रहा हैं.
पढे़ं- परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल होंगी 300 नई बसें, मैदानी इलाकों में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
ये था मामला
उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देशों के अनुसार उत्तराखंड भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अंशुल चावला और विधि प्रकोष्ठ के सहसंयोजक राहुल रावत को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन दोनों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रदेश में इन दिनों छात्रसंघ चुनाव चल रहे हैं. जिसमें युवा मोर्चा और छात्र संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका है. पिछले कई दिनों से युवा मोर्चा के इन दोनों पदाधिकारियों को लेकर शिकायतें आ रही थी. जिसको देखते हुए प्रदेश संगठन द्वारा इन दोनों नेताओं को निष्कासित कर दिया गया है.