मसूरी: सड़क हादसे में सोमवार देर शाम एक स्कूटी सवार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय राकेश, निवासी हुसैंनगंज मसूरी होटल से काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई.
पढ़ें- चमोली में पहाड़ी दरकने से हाईवे बाधित, भूस्खलन का देखें खौफनाक VIDEO
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को जब पुलिस मसूरी उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है.