ऋषिकेश: उद्योगपति के बिगड़ैल बेटे ने अपनी लग्जरी कार से एक युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. मृतक के परिजनों के हंगामे के 2 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी लग्जरी कार को भी सीज कर दिया गया है.
गोविंद नगर के रहने वाले एक शख्स को क्षेत्र के नामी उद्योगपति के बेटे ने लग्जरी कार से टक्कर मार दी थी. जिसमें 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. उद्योगपति का बिगड़ैल बेटा हादसा होते ही मौके से कार लेकर फरार हो गया. मामले में युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में हंगामा किया. जिसके 2 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, कोतवाली के नजदीक देहरादून रोड पर अक्षत गोयल नाम के शख्स ने युवक को टक्कर मारी थी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से कार की पहचान हुई. जिसके बाद गाड़ी के नंबर के जरिए पुलिस चालक तक पहुंची.
पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड मामले में सुनवाई पूरी, हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
फिलहाल पुलिस ने उद्योगपति के आरोपी बेटे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, उसकी लग्जरी कार को भी सीज कर दिया गया है. वहीं, घटना से नाराज परिजनों ने एक बार फिर युवक का शव सड़क पर रखकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें घटना की सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई. हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद परिजन माने और धरना खत्म किया.