देहरादून: राजधानी में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव और नालों में आए उफान से जनजीवन प्रभावित है. बंजारावाला इलाके में बरसाती नाले में आए तेज बहाव में एक कार बहने से 2 लोग लापता हो गए. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने एक युवक को सुरक्षित रेस्क्यू किया. वहीं, दूसरे युवक की तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई.
SDRF टीम ने बताया कि सुबह आपदा कंट्रोल रूम देहरादून से हमें बंजारावाला काली मंदिर के पास बरसाती नाले में एक कार फंसने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जहां तेज बहाव में कार बह रही थी. कार में दो व्यक्ति सवार थे. सहस्त्रधारा पोस्ट की SDRF टीम हर्षवर्धन कंडारी सहित रेस्क्यू टीम तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ के बाद केदारनाथ हाईवे पर भी दरकी पहाड़ी, चंद सेकंड में हुई जमींदोज
तेज बहाव में बह रही कार में से एक व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से एसडीआरएफ टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला. जबकि दूसरा कार सवार युवक लापता हो गया. काफी देर तक तलाशने के बावजूद युवक का पता नहीं चला. युवक की तलाश में दूसरी टीम घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर दूधली गांव के पास पहुंची, जहां रायपुर निवासी नमन (30 वर्ष) का शव जंगल के पास मिला.
SDRF के अनुसार कार सवार 2 लोग सवार थे. जिसमें राहुल (29 वर्ष) राजपुर निवासी को ग्रामीणों ने जिला पुलिस की मदद से सकुशल निकाला. हालांकि कार सवार लापता दूसरे युवक का शव घटनास्थल से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी दूधली गांव के पास सर्चिंग के दौरान मिला.