मसूरी: शहर के गुरुद्वारा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में आधुनिक मशीनों से की नेत्र जांच की गई. सैकड़ों लोगों ने नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाया.
नेत्र जांच की टीम के हेड सदस्य तरंदीप सिंह ने बताया कि मसूरी शहर में नेत्र जांच का एक भी अस्पताल नहीं है. जिस वजह से यहां के स्थानीय निवासियों को देहरादून जाना पड़ता है. एक जांच के लिए पूरा दिन परेशान होना पड़ता है. यही देखते हुए उनकी टीम द्वारा मसूरी में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच का कैंप लगाया गया है.
पढें: मिलिए लकड़ी के इन कलाकारों से, पीढ़ियों से संजोए हुए हैं काष्ठकला
नेत्र जांचकर्ता कंचन जुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र जांच शिविर में अभी तक कई लोग आये हैं. जिनमे से काफी लोगों की नजरें कमजोर हैं. उन्हें चश्मे लगवाने के लिए कहा गया है.