ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस: उत्तराखंड पुलिस लगा रही एक लाख पौधे, अनिल जोशी ने कही ये बात

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस ने पूरे प्रदेश में 1 लाख पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है.

on-the-occasion-of-world-environment-day-uttarakhand-police-started-a-campaign-to-plant-one-lakh-saplings
उत्तराखंड पुलिस का एक लाख पौधे लगाने का अभियान किया शुरू
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 5:18 PM IST

देहरादून: देश में पर्यावरण सुरक्षा-संरक्षण और जागरूकता का सन्देश देने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस प्रदेश स्तर पर व्यापक पौधारोपण अभियान चला रही है. इसके अन्तर्गत समस्त पुलिस परिसरों (थाना, चौकी, वाहिनी, पुलिस लाइन, इकाइयों) में एक लाख पौधे लगाने के अभियान को बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में उत्तराखंड पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी के साथ पुलिस महानिदेशक ने मुख्यालय के परिसर में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की.

उत्तराखंड पुलिस का एक लाख पौधे लगाने का अभियान किया शुरू

संकटकाल में भी पर्यावरण के प्रति ना जागे तो विनाश निश्चित: डॉ. अनिल जोशी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी ने पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा मानव जीवन के लिए यह बहुत कठिन समय है. यदि हम पर्यावरण से प्रति अब भी नहीं चेते तो विनाश निश्चित है. ऐसे में पर्यावरण का संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है. एक अरसे से पर्यावरण संरक्षण में जुटे डॉ. जोशी ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण में जो परिवर्तन हो रहे हैं उनके जिम्मेदार हम हैं.

पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस: CM तीरथ रावत के सामने प्रस्तुतीकरण देगा वन विभाग

विशेषकर ग्लेशियरों का पिघलना सबसे बड़ा संकेत है कि पृथ्वी में जीवन पर बड़ा संकट आने वाला है. भूमि और जल में जीवन कठिन होता जा रहा है. अनेक जातियां-प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं. कोविड काल के दौरान प्रकृति ने दिखा दिया कि उससे बड़ा कोई नहीं है. कोविड काल के दौरान हुए लाॅकडाउन से कहीं न कहीं पर्यावरण का संरक्षण हुआ है. यह प्रकृति के घावों को भरने का समय है. इस अवसर पर यदि उत्तराखण्ड पुलिस ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए कदम बढ़ाया है तो निःसंदेह उत्तराखण्ड पुलिस बधाई की पात्र है. डॉ. जोशी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इस प्रकार के आयोजन, कार्यक्रम होते रहने चाहिए. जिससे लोग जागरूक हो सकें.

पढ़ें- एक प्रोजेक्ट पर दो टोल प्लाजा का विधानसभा अध्यक्ष ने किया विरोध

बता दें कि उत्तराखण्ड जीईपी(Gross Environment Product) जारी करने वाला देश का पहला राज्य होने वाला है.

पढ़ें- ऋषिकेश में बन रहा शहीद द्वार, शहीद राकेश डोभाल की बेटी ने किया शिलान्यास

आगामी हरेला पर्व तक जारी रहेगा पौधारोपण अभियान: डीजीपी
वहीं, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पौधारोप का यह अभियान हरेला पर्व (16 जुलाई) तक जारी रहेगा. इस अभियान के अन्तर्गत राज्य के सभी थानों में कम से कम 100, पुलिस लाइन में 1000, वाहिनियों में 5000 या उससे अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है. इस प्रकार हरेला पर्व तक समस्त पुलिस परिसरों में 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे.

देहरादून: देश में पर्यावरण सुरक्षा-संरक्षण और जागरूकता का सन्देश देने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस प्रदेश स्तर पर व्यापक पौधारोपण अभियान चला रही है. इसके अन्तर्गत समस्त पुलिस परिसरों (थाना, चौकी, वाहिनी, पुलिस लाइन, इकाइयों) में एक लाख पौधे लगाने के अभियान को बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में उत्तराखंड पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी के साथ पुलिस महानिदेशक ने मुख्यालय के परिसर में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की.

उत्तराखंड पुलिस का एक लाख पौधे लगाने का अभियान किया शुरू

संकटकाल में भी पर्यावरण के प्रति ना जागे तो विनाश निश्चित: डॉ. अनिल जोशी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी ने पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा मानव जीवन के लिए यह बहुत कठिन समय है. यदि हम पर्यावरण से प्रति अब भी नहीं चेते तो विनाश निश्चित है. ऐसे में पर्यावरण का संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है. एक अरसे से पर्यावरण संरक्षण में जुटे डॉ. जोशी ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण में जो परिवर्तन हो रहे हैं उनके जिम्मेदार हम हैं.

पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस: CM तीरथ रावत के सामने प्रस्तुतीकरण देगा वन विभाग

विशेषकर ग्लेशियरों का पिघलना सबसे बड़ा संकेत है कि पृथ्वी में जीवन पर बड़ा संकट आने वाला है. भूमि और जल में जीवन कठिन होता जा रहा है. अनेक जातियां-प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं. कोविड काल के दौरान प्रकृति ने दिखा दिया कि उससे बड़ा कोई नहीं है. कोविड काल के दौरान हुए लाॅकडाउन से कहीं न कहीं पर्यावरण का संरक्षण हुआ है. यह प्रकृति के घावों को भरने का समय है. इस अवसर पर यदि उत्तराखण्ड पुलिस ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए कदम बढ़ाया है तो निःसंदेह उत्तराखण्ड पुलिस बधाई की पात्र है. डॉ. जोशी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इस प्रकार के आयोजन, कार्यक्रम होते रहने चाहिए. जिससे लोग जागरूक हो सकें.

पढ़ें- एक प्रोजेक्ट पर दो टोल प्लाजा का विधानसभा अध्यक्ष ने किया विरोध

बता दें कि उत्तराखण्ड जीईपी(Gross Environment Product) जारी करने वाला देश का पहला राज्य होने वाला है.

पढ़ें- ऋषिकेश में बन रहा शहीद द्वार, शहीद राकेश डोभाल की बेटी ने किया शिलान्यास

आगामी हरेला पर्व तक जारी रहेगा पौधारोपण अभियान: डीजीपी
वहीं, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पौधारोप का यह अभियान हरेला पर्व (16 जुलाई) तक जारी रहेगा. इस अभियान के अन्तर्गत राज्य के सभी थानों में कम से कम 100, पुलिस लाइन में 1000, वाहिनियों में 5000 या उससे अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है. इस प्रकार हरेला पर्व तक समस्त पुलिस परिसरों में 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.