देहरादून: बीजेपी आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. इस खास मौके पर एक बार फिर से सीएम धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई. सीएम धामी ने कहा 12 फरवरी 2022 को उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को जो संकल्प लिया था, उसे वे हर हाल में पूरा करेंगे.
सीएम धामी ने कहा कि हमारा प्रदेश गंगा का प्रदेश है, ये देवभूमि है. ये धर्म अध्यत्म और संस्कृति का केंद्र है. सीएम धामी ने कहा हमारा प्रदेश सबसे अलग है, इसलिए हमारे यहां धर्म, मजहब, जाति, समुदाय, संप्रदाय से अलग कानून बनना चाहिए. उन्होंने कहा इसके लिए हमने शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा हमने पहली कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर प्रस्ताव पास किया है. उन्होंने कहा जल्द ही इसके लिए एक कमेटी बनाने वाले हैं.
वहीं, इस मामले में न्यायविदों, सेवानिवृत्त जज, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य स्टेकहोल्डर की राय ली जाएगी. कमेटी समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करेगी. इस कानून का दायरा सभी नागरिकों के लिए समान रूप से होगा, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों. उन्होंने कहा हम सबकी सहमति से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेंगे.
पढ़ें-BJP के स्थापना दिवस पर बोले CM धामी- सत्ता हमारे लिए सेवा का माध्यम, संकल्प मानकर आगे बढ़ेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा समान नागरिक संहिता संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में अहम कदम होगा. यह संविधान की भावना को मूर्त रूप देगा. सीएम धामी ने हम अन्य राज्यों से अपेक्षा करेंगे कि वह भी अपने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करें. जिससे वे भी आगे बढ़ सकें.
पढ़ें- BJP Foundation Day: 15 दिन तक होंगे कार्यक्रम, समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की रणनीति
इसके अलावा सीएम धामी ने कहा सत्ता केवल हमारे लिए सेवा का माध्यम है. उसको संकल्प मानकर हम आगे बढ़ेंगे. सीएम धामी ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस उत्साह से काम किया, उससे उत्तराखंड में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला. सीएम धामी ने कहा हमने चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लोगों के बीच जाकर काम किया है. उन्होंने कहा हमारी सरकार समाधान, सरलीकरण और निस्तारिकरण के मंत्र पर काम करती है. उन्होंने एक बार फिर से न सोऊंगा और न सोने दूंगा की बात कही.