ऋषिकेश: सिख पंथ के पांचवें गुरु और शहीदों के सरताज गुरु अर्जुन देव की 415वीं शहादत दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को गुरुद्वारा सिंह सभा के गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका. इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे की चारदीवारी और फर्श के लिए अल्पसंख्यक विभाग के माध्यम से 9 लाख 23 हजार रुपए देने की घोषणा की. इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा ने उनको सरोपा भेंट कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गुरु अर्जुन देव का देश के उत्थान के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. गुरु अर्जुन देव मानवता के सच्चे सेवक, धर्म के रक्षक और शांत स्वभाव के सर्वमान्य लोकनायक थे. उन्होंने अपना जीवन धर्म और लोगों की सेवा के लिए बलिदान कर दिया. वे दिन रात संगत और सेवा में लगे रहते थे. सभी धर्मों को एक समान दृष्टि से देखते थे. उन्होंने आध्यात्मिक जागरण की दृष्टि से समाज को खड़ा किया और देश को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया.
ये भी पढ़ें: छुट्टी पर घर आया असम राइफल में तैनात जवान शारदा नदी में बहा, तलाश जारी
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक विभाग के माध्यम से देहरादून रोड स्थित गुरुद्वारे की चारदीवारी और फर्श के लिए 9 लाख 23 हजार रुपए देने की घोषणा की. इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि आज हम सभी को गुरु अर्जुन देव के बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. उनके विचार आज भी प्रसांगिक हैं.