देहरादून: मदर्स-डे के मौके पर उत्तराखंड महिला एसोसिएशन (उमा) की ओर से एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर उन खास माताओं को सम्मानित किया गया, जिनके परिवार ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया है. अखिल भारतीय महिला आश्रम में ये विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
आश्रम में रहने वाली 8 वृद्ध महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्हें उनके बच्चे या परिवार का कोई अन्य सदस्य अकेला रहने के लिए छोड़ गया था. इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. समारोह में उत्तराखंड की जानी-मानी गायिका सोनिया आनंद भी मौजूद रहीं.
पढ़ें- Mother's Day: अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मां का फर्ज भी बखूबी निभातीं हैं ये पुलिस अधिकारी
उत्तराखंड महिला एसोसिएशन की संस्थापक साधना शर्मा ने बताया कि बीते 13 सालों से मदर्स-डे के मौके पर वो यह खास सम्मान समारोह आयोजित करती आ रही हैं. इस सम्मान समारोह के माध्यम से आश्रम में रहने वाली महिलाओं को खास महसूस कराने का प्रयास किया जाता है. साथ ही उन्हें यह एहसास भी कराया जाता है कि वो अकेली नहीं हैं.
पढ़ें- Mother's Day कैसे सेलिब्रेट करती हैं HOT एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, जानिए क्या कहती हैं उनकी COOL मॉम
बहरहाल मदर्स डे, एक ऐसा दिन जब बच्चे मां को खास एहसास दिलाने की कोशिश करते हैं. इस दिन अपने ही बच्चों और घर-परिवार द्वारा ठुकराई गई महिलाओं को खास एहसास करवाने की ये पहल काबिले तारीफ है.