मसूरी: गांधी चौक स्थित दुकान में सामान चोरी करते हुए एक वृद्ध महिला को दुकानदार ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. दुकानदार का आरोप है कि वृद्ध महिला कई दिनों से उसकी दुकान पर आती और दुकान से समान खरीदने के बहाने कुछ सामान चोरी करके ले जाती थी. मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वहीं, पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.
दुकानदार ने बताया कि वो कई दिनों से महिला पर नजर रखे हुए थे. शनिवार को देर शाम महिला सामान चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं, रविवार को सुबह एक बार फिर महिला दुकान पर आई और दुकान से कीमती शैंपू और क्रीम को बैग में रखकर चलने लगी. जिसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने महिला और उसके पति को मसूरी कोतवाली में पूछताछ को बुलाया, जहां पर महिला के पति ने बताया कि महिला दिमागी रूप से बीमार है, जिसको लेकर वो मसूरी घूमने के लिए आए हुए थे. उन्होंने कहा कि महिला अच्छे पद से रिटायर हुई है.
ये भी पढ़ें: सात फेरों से पहले दुल्हन ने डाले वोट, कहा- मतदान करना सभी का कर्तव्य
मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर महिला से पूछताछ की जा रही है. वहीं, सीसीटीवी कैमरे में महिला कुछ समान उठाते हुए नजर आ रही है. महिला और उसका पति संपन्न परिवार से हैं. प्रथम दृष्टया महिला दिमागी रूप से बीमार दिख रही है. ऐसे में हो सकता है कि उसने बीमारी के कारण दुकान से समान उठाया हो. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. अगर महिला पर लगे चोरी का आरोप सही साबित होता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.