देहरादून: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में अब केंद्र सरकार ने रेलवे कोचेस को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का फैसला लिया है. जिसके तहत देहरादून रेलवे स्टेशन से अब तक 12 ट्रेनों के डिब्बों को लखनऊ के आलमबाग वर्कशॉप के लिए रवाना कर दिया गया है.
देहरादून रेलवे स्टेशन निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 साल पुराने ट्रेनों के डिब्बों को लखनऊ के आलमबाग वर्कशॉप भेजा गया है. यहां ट्रेनों के इन डब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदला जाएगा. इसके तहत इन ट्रेनों की मिडिल बर्थ को हटाया जाएगा साथ ही ऑक्सीजन पाइप लाइन फिट किये जाएंगे. जिसके बाद देश मे जहां कहीं भी आइसोलेशन वार्ड में बदले गए इन ट्रेनों के डब्बों की जरूरत होगी. वहां इन्हें भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: पांच अप्रैल को दीप जलाकर कोरोना के अंधकार को चुनौती देना है : पीएम मोदी
गौरतलब है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान की ओर से जारी आंकड़ों के तहत वर्तमान में देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर तईस सौ से अधिक हो गई है. वहीं, अगले कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है.