देहरादूनः आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में उस वक्त हंगामा हो गया, जब पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रहे और वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी जितेंद्र चौहान जित्ती ने एक प्रेस वार्ता करनी चाही, लेकिन पार्टी के नेताओं ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी. इससे नाराज जितेंद्र चौहान कांग्रेस मुख्यालय में धरने पर बैठ गए.
![Jitendra Chauhan Sitting on Strike in Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-12-2023/20276255_jitendrachauhan.jpg)
जितेंद्र चौहान ने पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया. हालांकि, वहां मौजूद कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी समेत अन्य लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन जितेंद्र चौहान का कहना था कि जब तक वो प्रेस वार्ता नहीं करेंगे, तब तक वो कांग्रेस भवन से नहीं हटेंगे.
पुराने कार्यकर्ताओं की हो रही अनदेखी: दरअसल, आज कुछ मुद्दों को उठाते हुए 72 वर्षीय जितेंद्र चौहान प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता करना चाहते थे, लेकिन वहां मौजूद कांग्रेसी पदाधिकारियों ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी. जिसके बाद उन्होंने राजीव भवन परिसर स्थित दीवार पर बैनर टांगकर अपना विरोध जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहे पुराने कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः धर्म की भांग चटाकर BJP को मिली जीत, 3 राज्यों में भाजपा की जीत पर बोले करन माहरा, कांग्रेस मुख्यालय में सन्नाटा
कांग्रेस पार्टी के खिलाफ उनकी कोई नाराजगी नहीं: वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी जितेंद्र चौहान का कहना था कि कुछ षड्यंत्रकारी कांग्रेस के लोगों के मन में यह ख्याल आ रहा है कि कांग्रेस के प्रति मेरी कोई नाराजगी है, लेकिन यह उनकी नाराजगी नहीं. बल्कि, वो पार्टी के स्तर को नीचे गिरते हुए नहीं देख सकते हैं.
![Jitendra Chauhan Sitting on Strike in Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-12-2023/20276255_jitendra.png)
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से नारायण दत्त तिवारी की फोटो गायबः उन्होंने कहा कि कांग्रेस विचारधारा के लोगों को लगातार दरकिनार किया जा रहा है. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी की फोटो भी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से गायब कर दी गई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए अड़े जितेंद्र चौहान: वहीं, राज्य आंदोलनकारी जितेंद्र चौहान का कहना है कि जब तक वो कांग्रेस विचारधारा के लोगों के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते हैं, तब तक वो कांग्रेस भवन से जाने वाले नहीं हैं.