ETV Bharat / state

ओल्ड इज गोल्ड नाइट में छाएंगे पुराने जमाने के मशहूर नगमें, वापस लौटेगा गोल्डन पीरियड

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:46 PM IST

4 अप्रैल को नगर निगम टाउन हॉल में ओल्ड इज गोल्ड नाइट का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कलाकार उन गीतों की प्रस्तुति देंगे, जिन्हें लोग आज भी गुनगुना रहे हैं.

dehradun
ओल्ड इज गोल्ड नाइट का आयोजन

देहरादून: फिल्मी दुनिया के मशहूर सिंगर रहे किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, मुकेश, एसपी बाला सुब्रमण्यम जैसे गायकों की स्मृति में रविवार (4 अप्रैल) को ओल्ड इज गोल्ड नाइट का आयोजन होने जा रहा है. देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

आयोजनकर्ताओं का कहना है कि पचास वर्षों से भी अधिक अवधि के पुराने गीतों को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. यह गीत हमेशा लोगों के दिल और दिमाग पर रचे बसे हैं. इस कार्यक्रम में उस दौर के गीत प्रस्तुत किए जाएंगे जो फिल्म संगीत का गोल्डन पीरियड माने जाते थे. आयोजक संदीप गुप्ता का कहना है कि आज की युवा पीढ़ी पुराने गीतों को भूलती जा रही है. उन युवाओं को इन गीतों के प्रति प्रेरित करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें: केदारघाटी का मोठ बुग्याल, जहां देव कन्याएं करती हैं स्नान!

उन्होंने बताया कि विभिन्न कलाकार उन गीतों की प्रस्तुति देंगे जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कार्यक्रम में कम से कम लोगों को आमंत्रित किया गया है. रविवार शाम आयोजित होने जा रही ओल्ड इज गोल्ड नाइट में लोगों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है. कार्यक्रम में उन गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिन गीतों को लोग आज भी गुनगुनाते आ रहे हैं.

देहरादून: फिल्मी दुनिया के मशहूर सिंगर रहे किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, मुकेश, एसपी बाला सुब्रमण्यम जैसे गायकों की स्मृति में रविवार (4 अप्रैल) को ओल्ड इज गोल्ड नाइट का आयोजन होने जा रहा है. देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

आयोजनकर्ताओं का कहना है कि पचास वर्षों से भी अधिक अवधि के पुराने गीतों को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. यह गीत हमेशा लोगों के दिल और दिमाग पर रचे बसे हैं. इस कार्यक्रम में उस दौर के गीत प्रस्तुत किए जाएंगे जो फिल्म संगीत का गोल्डन पीरियड माने जाते थे. आयोजक संदीप गुप्ता का कहना है कि आज की युवा पीढ़ी पुराने गीतों को भूलती जा रही है. उन युवाओं को इन गीतों के प्रति प्रेरित करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें: केदारघाटी का मोठ बुग्याल, जहां देव कन्याएं करती हैं स्नान!

उन्होंने बताया कि विभिन्न कलाकार उन गीतों की प्रस्तुति देंगे जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कार्यक्रम में कम से कम लोगों को आमंत्रित किया गया है. रविवार शाम आयोजित होने जा रही ओल्ड इज गोल्ड नाइट में लोगों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है. कार्यक्रम में उन गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिन गीतों को लोग आज भी गुनगुनाते आ रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.