देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी अधिकारियों पर सेल्फी का क्रेज इस कदर हावी है, इसका एक उदाहरण देहरादून में खेल विभाग की बैठक में देखने को मिला, जहां बैठक में मौजूद खेल संघों से जुड़े पदाधिकारी खेली मंत्री की बातों पर ध्यान न देकर सेल्फी लेने में व्यस्त थे.
दरअसल, मंगलवार को सचिवालय में खेल मंत्री अरविंद पांडेय की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों और खेल संघों से जुड़े पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी. इस दौरान प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई. लेकिन इस अहम बैठक में मौजूद कुछ पदाधिकारी सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे. खेल मंत्री बैठक लेते रहे और हॉल में बैठे कुछ अधिकारी और पदाधिकारी सेल्फी खींचने में मशरूफ थे.
पढ़ें- राजस्व पुलिस से व्यथित बुजुर्ग, लालटेन जलाकर शुरू किया आमरण अनशन
इस बारे में जब खेल मंत्री अरविंद पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोई भी बैठक हो उसमें गंभीरता जरूरी होनी चाहिए है. बैठक में किसने सेल्फी ली है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. हालांकि, बैठक में मौजूद अधिकारियों और पदाधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बैठक की मर्यादा बनी रहे.