देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर निरंजनपुर मंडी प्रशासन सतर्क हो गया है. मंडी प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब मंडी में एक दिन सम और एक दिन विषम संख्या वाले वाहनों को एंट्री दिया जाएगा. निरंजनपुर मंडी के सचिव ने इस व्यवस्था को देखने के लिए मोर्चा संभाला है.
वहीं, जो गाड़ियां आज मंडी व्यवस्था के अनुसार अंदर नहीं गई, उनके खिलाफ सचिव ने चालान काटने की कार्रवाई की. साथ ही मंडी के अंदर किसी को भी बिना मास्क पहने जाने की अनुमति नहीं दी गई. मंडी में जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना हुआ था, उनका भी चालान काटा गया. इस दौरान सचिव ने मंडी में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का अनुरोध किया.
ये भी पढ़ें: रामनगर: कुंभ ड्यूटी से लौटे 10 पुलिसकर्मियों सहित 90 कोरोना पॉजिटिव मिले
निरंजनपुर मंडी सचिव विजय थपियाल ने कहा कि आज ऑड और ईवन का पहला दिन था, इसलिए मंडी प्रशासन ने आज सम नंबर वाली गाड़ियों को प्रवेश दिया. ऐसे में जो विषम नंबर वाली गाड़ियां मंडी में आई, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.
उन्होंने कहा कि व्यापारी और आढ़ती के साथ आम उपभोक्ता, जो बिना मास्क के थे, उनका चालान काटा गया. साथ ही उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया कि मंडी में बिना मास्क कोई प्रवेश ना करें. क्योंकि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है.